युवराज सिंह भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे बढ़िया बैटमैन में से एक रहे हैं उन्हें हर कोई जानता है युवराज सिंह अकेले ऐसे खिलाड़ी है जिन्होंने छह बॉल पर छह छक्कों का रिकॉर्ड सबसे पहले बनाया था पूर्व क्रिकेटर अब पिता बन गए हैं हाल ही में उनकी पत्नी हेजल कीच ने एक बेटे को जन्म इस बात की जानकारी युवराज ने खुद अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए अपने फैंस के साथ साझा की है युवराज ने ट्विटर पर एक ट्वीट करते हुए बताया कि उनके घर में एक नन्ही सी जान ने जन्म लिया है और वह पिता बन गए हैं और वह इन सभी खुशियों के लिए भगवान को शुक्रिया करते हैं।
बेटे के होने की दी जानकारी
युवराज ने अपनी पोस्ट में लिखा कि ,” अपने सभी प्रशंसकों परिवार और दोस्तों को हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि आज भगवान ने हमें एक बेबी बॉय आशीर्वाद में दिया है ,हम भगवान को यह आशीर्वाद देने के लिए धन्यवाद देते हैं हम चाहते हैं कि आप हमारे नेता का सम्मान करें” युवराज और हेजल कीच का यह पहला बच्चा है।
शादी से पहले था अफेयर
युवराज और हेजल ने साल 2016 में धूमधाम से शादी की थी इससे पहले युवराज और हेजल का काफी लंबे समय तक रिपेयर भी था और उनकी लव स्टोरी भी काफी खास थी युवराज ने अपनी पहली ही मुलाकात में है जल को हाय बोला था और कॉफी डेट दी थी इसके बाद दोनों का मिलने का सिलसिला तेज होता चला गया और वे एक दूसरे को कॉफी डेट पर इनवाइट करते रहे।
एक योद्धा से कम नहीं हैं युवी
युवराज सिंह एक योद्धा है ऐसा इसलिए क्योंकि जब वे 2011 का वनडे वर्ल्ड कप खेल रहे थे उस समय वे कैंसर के चपेट में आ चुके थे और खेलते समय भी वह बहुत से दर्द से जूझ रहे थे परंतु विश्व विजेता बनने के दृढ़ संकल्प ने उन्हें पीछे ना हट ने दिया और युवराज ने कभी हार नहीं मानी युवी की टीम के बाकी साथियों ने बताया था कि टूर्नामेंट के दौरान जब युवराज कैंसर से गुजर रहे थे तब उन्हें खून की उल्टी भी हुई थी लेकिन फिर भी युवराज के बुलंद हौसले ने हार मानने की नहीं सोची इंडिया वर्ल्ड कप 2011 में वह सबसे बड़े हीरो साबित हुए ।
आर्टिकल पढ़ने के लिए धन्यवाद और भी लेटेस्ट न्यूज़ के लिए देखे हमारी वेबसाइट संचार डेली.