माधुरी ने एक बार खुद इस राज से पर्दा उठाया था कि उन्होंने श्री राम से शादी क्यों की थी और वे डॉ नेने की किस बात पर फ़िदा हुई थी। अपने एक साक्षात्कार में इस मशहूर अभिनेत्री ने बात करते हुए कहा था कि, “मैं श्रीराम की जिस खूबी पर फिदा हुई थी, वह यह थी कि उन्हें एक्ट्रेस माधुरी नहीं, सिर्फ माधुरी से प्यार हुआ था. उन्हें तो यह तक पता नहीं था कि मैं इंडिया में कितनी पॉपुलर हूं। पहली मुलाकात उन्होंने मुझे एक सिंपल लड़की की तरह ही ट्रीट किया।
जब माधुरी में राज से पर्दा उठा
उन्होंने जिस जुनून के साथ अपने प्रोफेशन और अपने मरीजों के बारे में बातें शेयर की थीं, वे मेरे दिल को छू गईं. उनकी संजीदगी मुझे भा गई। माधुरी ने साक्षात्कार के दौरान नेने संग अपनी पहली डेट के बारे में भी बात की थी. उक्यों करी माधुरी ने श्रीराम नेने से शादी? बॉलीवुड एक्ट्रेस को छोड़कर
बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित अपनी एक्टिंग और चुलबुली अदाओं से आज भी लाखों दिलों पर राज करती हैं। माधुरी 90 दश्क की फेमस हीरोइन थी। उस समय किसी भी हीरोइन को इनके बराबर का स्थान नहीं मिलता था। एक से बढ़कर एक हिट फिल्में देनी वाली माधुरी दीक्षित की अचानक शादी की खबर सुनकर उनके फैंस हैरान रह गए थे। माधुरी ने किसी एक्टर से नहीं बल्कि डॉक्टर से शादी की थी। माधुरी दीक्षित की शादी के बाद हर किसी के दिमाग में यह सवाल था कि आखिर उन्होंने डॉक्टर से शादी क्यों की।
माधुरी की शादी को 20 साल हो गए हैं
माधुरी दीक्षित और श्रीराम माधव नेने की शादी को करीब 20 साल हो चुके हैं। इस दौरान न तो इनके बीच किसी अनबन की अफवाह उड़ी और ना ही इनका किसी अन्य के साथ नाम जुड़ा। माधुरी ने जब शादी का फैसला लिया, उस समय वह स्टारडम के टॉप पर थीं और न जाने कितने ऐक्टर्स उनके दीवाने थे। इन सबको छोड़ ऐक्ट्रेस ने साधारण जीवन और नॉन फिल्मी बैकग्राउंड के श्रीराम को अपना जीवनसाथी बनाया। इतने समय बाद भी इनके बीच का प्यार बिल्कुल पहले जैसा ही है और आपसी बॉन्ड तो हर दिन के साथ ज्यादा स्ट्रॉन्ग होता दिखता है।
इंटरव्यू के दौरान माधुरी ने क्या कहा?
एक इंटरव्यू के दौरान जब माधुरी से यह पूछा गया कि आप अपने करियर की बुलंदी पर थीं, ऐसे समय में अचानक शादी करने का फैसला कैसे ले लिया ? इस सवाल पर माधुरी ने बड़ी ही ईमानदारी से अपने अंदाज़ में जवाब देते हुआ कहा था,’क्योंकि मुझे प्यार हो गया था’|