करोड़पति को बिना अमिताभ बच्चन के देखना अब शायद दर्शकों के लिए मुश्किल ही नहीं बल्कि नामुमकिन-सा है. कंटेस्टेंट से लेकर दर्शक तक हर कोई केबीसी और अमिताभ बच्चन को सालों-साल तक यूं ही देखना चाहता है. ऐसे में अगर केबीसी के मंच पर अमिताभ बच्चन फूट-फूट कर रोने लग जाएं तो यह उनके फैंस को ये बिल्कुल सुहाता नहीं है.
इमोशनल हुए अमिताभ बच्चन
वह कैमरा के सामने खूब रोने लगे. दरअसल, केबीसी के 1000 एपिसोड पूरे हुए थे, जिसपर स्पेशल गेस्ट के तौर पर अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन और नातिन नव्या नवेली आई थीं. इतना ही नहीं बिग बी की पत्नी जया बच्चन भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शो से जुड़ी थीं.
22 साल के सफर को बताते हैं
कहानी बताते हुए वह शो के शुरू होने और 22 साल के सफर को बताते हैं. इसके बाद शो पर केबीसी के सफर को वीडियो के जरिए दिखाया जाता है, जिसे देखकर अमिताभ बच्चन की आंखों में पानी भर आता है. वीडियो खत्म होने के बाद सभी ऑडियंस में आए लोग खड़े होकर तालियां बजाने लगते हैं. बस यही मौका था जब अमिताभ बच्चन चाहकर भी अपने आंसू रोक नहीं पाते हैं .