बॉलीवुड जगत के मशहूर हूर अख्तर खानदान से फरहान अख्तर जो की ना ही सिर्फ टैलेंटेड अभिनेता है बल्की निर्देशक , निर्माता, स्क्रिप्ट लेखक , गायक और होस्ट भी है अपने काम से पूरे बॉलीवुड में मशहूर है। फरहान का काम कला से भरपूर और तरीफो के पुल बंधवादे उस काबिल होता है। फरहान बॉलीवुड और हॉलीवुड में कम कर चुके है।

दुबारा शादी करने जा रहे है फरहान
फरहान मशहूर और बेमिसाल लेखक जावेद अख्तर और अभिनेत्री रह चुकी हनी ईरानी के पुत्र है। फरहान की एक बहन भी है को की निर्देशक और स्क्रिप्ट लेखक है उन्होंने ज़िंदगी न मिलेगी दोबारा और दिल धढकने दो जैसी खूबसूरत फिल्में बनाई है। फरहान का विवाह 2000 में अधूना भाभनी नामक हेयरस्टाइलिस्ट से हुआ था और उनके दो बच्चे हुए पर 2017 में ही दोनो ने एक दूसरे से अलग होने का फैसला लिया और डाइवोर्स लेकर अपनी अपनी राह चले गए।हाल ही में फरहान का 48वा जन्मदिन 9 जनवरी को मनाया गया। आजकल फरहान अपनी शादी को लेकर भी सुर्खियों में रह रहे है। सूत्रों के अनुसार उनकी गर्लफ्रेंड शिबानी डांडेकर जिनके साथ फरहान कई बार सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरे शेयर कर चूके है जो की खुद अभिनेत्री और मॉडल है वह जल्द ही फरहान के साथ शादी के अटूट बंधन में बंध जाएंगी । दोनों ने ही छोटे सत्र की शादी करने का निर्णय लिया है क्योंकि कोरोना महामारी के चलते बड़े सत्र का विवाह संभव नहीं हो पाएगा और ना ही सुरक्षित रहेगा। सूत्रों से यह भी पता चला है की दोनो का विवाह और शादी के बाकी फंक्शन मुंबई के ही एक होटल में होंगे।
बेहतरीन गाड़ियों का कलेक्शन
फरहान अपनी ऐक्टिंग और निर्देशक के तौर पर काफ़ी मशहूर है। उन्होंने डॉन व दिल चाहता है जैसी फिल्मों को निर्देश करके ना ही सिर्फ अपना बल्की अपने माता पिता का भी नाम रोशन कर दिया और साथ ही में भाग मिल्खा भाग और तूफान जैसी फिल्मों की वजह से अपनी बेहतरीन फिल्मों का प्रदर्शन दिया। फरहान सिर्फ फिल्मों में ही नही बल्कि एडवरटाइजमेंट करते हुए भी नजर आते है जिस सब को मिला कर फरहान की काफी अच्छी आमदनी है। बाकी सेलिब्रिटीज की तरह फरहान का भी गाडयों का कलैक्शन देखने लायक है और उनके पास मर्सिडीज़ , पोर्श जीप ग्रैंड चेरोके , मर्सिडीज बेंज और लैंड रेंज रोवर जैसी महंगी गाड़ियों का कलैक्शन है । मर्सडीज तो जैसे हर फिल्म सितारे की पसंद हो प्रियंका हो या दीपिका , सैफ हो या ऋतिक सभी मर्सिडीज़ सेलिब्रिटीज मर्सिडीज के दीवाने है ।