दीक्षित हिंदी फिल्म जगत में एक जानी मानी अभिनेत्री है. इनकी प्रतिभा से सभी मोहित है . माधुरी सुन्दरता , नृत्य और अभिनय तीनो में महारथ हासिल कर चुकी है . इन्होने अपने फिल्मी करियर में कई अवार्ड्स प्राप्त किए है. इन्हें भारत सरकार द्वारा पद्मश्री से भी सम्मानित किया गया है . इन्होने कई फिल्मो में अलग अलग किरदार निभाए है और इनके सभी किरदार को दर्शको ने सराहा और पसंद किया है|
किस से कि धक धक गर्ल ने शादी
इस बॉलीवुड बाला ने अपने करियर से अलग हटकर एक डॉक्टर से विवाह किया है. इस धक् धक् गर्ल ने जब शादी का फैसला लिया, तब इनका करियर उचाई की बुलन्दियो पर था और इन्होने डॉ श्रीराम नेने से शादी करने का निर्णय लिया . यह वह समय था तब माधुरी बोलीवुड जगत की सबसे चहिती एक्ट्रेस थी , और उनके इस फैसले से सभी लोगो को बेहद आश्चर्य हुआ . डॉ नेने माधुरी के भाई अजित दीक्षित जो की अमेरिका में ही रहते है उनके बेहद करीबी मित्र है , अपने भाई अजित के कहने पर माधुरी ने डॉ नेने से मुलाकात की. और फिर मुलाकातों का सिलसिला बढ़ा और ये दोनों बार बार एक दुसरे से मिलने लगे. इसके बाद तीन महीने के समय अन्तराल में ही माधुरी ने शादी करने का फैसला ले लिया . यह समय माधुरी का वह समय था, जब वे अपने करियर की उचाई पर थी , एक इंटरव्यू में जब माधुरी से पूछा गया की इस समय उन्होंने शादी करने का निर्णय क्यो लिया, तब उन्होंने कहा “ आय एम इन लव “ और इस प्रेमी युगल का विवाह 17 अक्टूबर 1999 संपन्न को हुआ . जब माधुरी ने डॉ नेने से शादी की तब वे कई प्रोजेक्ट पर कार्यरत थी , इन्होंने अपनी शादी के बाद हनीमून से 10 दिन में लौट कर अपने कार्य को अंजाम दिया , इसमें उनके पति डॉ श्रीराम ने भी उनका सपोर्ट किया . इन्होने एक सुखी व्यवहाहिक जीवन की स्थापना की और एक आदर्श जोड़े के रूप में सामने आए . ये जब भी मीडिया के सामने आए, सभी को अपनी ओर आकर्षित कर लिया , इनके 2 पुत्र है रयान और अरिन नेने जो 13 और 15 वर्ष के है .माधुरी के पति “श्री राम नेने” एक डॉक्टर है . इन्होने एम डी और एफ ए सी एस की डिग्री प्राप्त की है , डॉ नेने कार्डियोवैस्कुलर सर्जन है . इन्होने अपनी शिक्षा कैलिफोर्निया की युनिवर्सिटी लोस एंजल्स से पूर्ण की हुई है|
किस ने ठुकराया माधुरी दीक्षित का रिश्ता
एक ऐसे स्कह्स भी है जिन्होंने माधुरी के साथ शादी करने के साथ इनकार कर दिया था और वजह इतनी अजीब बताई, कि आप सोच में पड़ जायेंगे कई ये क्या रीजन हुआ ! चलिए जांए है आकिर वो क्या वजह थी कि इस सिंगर ने हुस्न की मलिका माधुरी का शादी का प्रस्ताव ठुकरा दिया था |
क्या क्या कारण था ठुकराने का?
दरअसल माधुरी के माता-पिता इस बात से खुश नहीं थे कि उनकी बेटी बॉलीवुड फिल्मों में हीरोइन का काम करे. माधुरी के इस फैसले के बाद उनके माता-पिता काफी परेशान हो गए और उन्हें अपनी बेटी की चिंता होने लगी. ऐसे में माधुरी का परिवार चाहता था कि एक्ट्रेस जल्द से जल्द शादी कर लें और अपने परिवार में व्यस्त हो जाएं. उन्हें लगा कि माधुरी अगर फिल्मों में काम करेगी तो उसे कभी अच्छा रिश्ता नहीं मिलेगा.ऐसे में एक्ट्रेस के परिवार ने बेटी के लिए अच्छा लड़का ढूंढना शुरू किया. इसी कड़ी में उन्होंने सिंगर सुरेश वाडकर को माधुरी का मैरेज प्रपोजल भेजा. लेकिन सुरेश वाडकर ने माधुरी की तस्वीर देख उन्हें ये कहकर रिजेक्ट कर दिया कि ‘वो बहुत ज्यादा पतली हैं.’ जी हां, माधुरी दीक्षित को उनकी तस्वीर देखकर ही रिजेक्ट कर दिया गया था. इस घटना ने माधुरी के परिवार का दिल तोड़ दिया था.