आज जब समाज में लड़के और लड़कियों के बीच हर तरह का भेदभाव खत्म हो रहा है। तो यह बॉलीवुड में भी साफ देखा जा सकता है कि जहां कुछ समय पहले फिल्म की पहचान केवल हीरो होते थे। लेकिन अब ऐसा नही रहा, जहां एक ओर बॉलीवुड अभिनेत्रियों को आजकल उनके काम के लिए बहुत सरहाना मिल रही है, वहीं दूसरी ओर, उन्हें अभिनेताओं से भी ज्यादा फीस का ऑफर दिया जा रहा है। दीपिका पादुकोण से लेकर कंगना रनौत तक सभी को आज की डेट में एक फिल्म के लिये मोटी फीस का भुगतान किया जा रहा है|बॉलीवुड की दुनिया में एक वक़्त था जब अभिनेताओं की आर्थिक स्थिति अभिनेत्रियों से अच्छी होती थी मगर अब समय बदल चुका है और अपने रफ़्तार से बदल भी रहा है. आज बी टाउन की कई एक्ट्रेसेस अपने दम पर रॉयल लाइफस्टाइल जीती हैं और लैविश तरीके से रहती हैं. पैसों के मामले में ये एक्ट्रेसेस भी अब बहुत आगे निकल चुकी हैं. महंगी गाड़ियां, आलिशान बंगले और रॉयल लुक को कैरी करने वाली इन फ़िल्मी हसीनाओं की डिमांड भी हमेशा रहती है|
ये है सबसे महंगे अभिनेता/ अभिनेत्री
बॉलीवुड की दुनिया में एक वक़्त था जब अभिनेताओं की आर्थिक स्थिति अभिनेत्रियों से अच्छी होती थी मगर अब समय बदल चुका है और अपने रफ़्तार से बदल भी रहा है. आज बी टाउन की कई एक्ट्रेसेस अपने दम पर रॉयल लाइफस्टाइल जीती हैं और लैविश तरीके से रहती हैं. पैसों के मामले में ये एक्ट्रेसेस भी अब बहुत आगे निकल चुकी हैं. महंगी गाड़ियां, आलिशान बंगले और रॉयल लुक को कैरी करने वाली इन फ़िल्मी हसीनाओं की डिमांड भी हमेशा रहती है|
कौन है वो अभिनेत्री जो पहनती है सबसे महंगी अंगूठी
दिपिका पादुकोण-
इसके साथ ही चर्चा में है दीपिका की अंगूठी, जिसकी कीमत करीब 2 करोड़ रुपए के आसपास बताई जा रही है।बॉलिवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक, दीपिका की इस रिंग की कीमत लगभग 1.3 करोड़ से 2.7 करोड़ के बीच बताई गई है। दीपिका की अंगूठी में बड़ा सा हीरा नजर आ रहा है। पिछले दिनों आई रिपोर्ट्स में बताया गया था कि दीपिका ने 1 करोड़ की जूलरी की शॉपिंग की थी। दीपिका के मंगलसूत्र की कीमत 20 लाख रुपए बताई गई थी और कहा गया था कि दीपिका ने रणवीर सिंह के लिए 200 ग्राम की एक चेन भी खरीदी थी।

विद्या बालन-
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विद्या बालन की शादी में उनके पत्नी ने उन्हें लगभग 7500000 रुपए का रिंग पहनाया था।
शिल्पा शेट्टी–
शिल्पा शेट्टी आज 46 साल की हो गई हैं। 8 जून, 1975 को मेंगलुरु में जन्मी शिल्पा शेट्टी ने 22 नवंबर, 2009 को बिजनेसमैन राज कुंद्रा से शादी की थी। जब शिल्पा और राज की सगाई हुई थी तो राज ने शिल्पा को 3 करोड़ रुपए की अंगूठी पहनाई थी। इस अंगूठी पर 20 कैरेट का हार्ट शेप का डायमंड लगा था।
असिन –
असिन की शादी हाल ही में हुई है एक बिजनेसमैन के साथ आपको जानकर शायद हैरानी होगी लेकिन आसीन के पति ने उन्हें लगभग 6 करोड रुपए का इंगेजमेंट रिंग पहनाया था जिसको की आसीन अक्सर फ्लांट करती हुई नजर आती है।

करीना कपूर-
करीना कपूर की शादी पटौदी खानदान के नवाब सैफ अली खान से हुई थी जो कि पैसे में किसी भी से भी कम नहीं है उन्होंने अपनी पत्नी को 75 लाख का रिंग पहनाया था।