बीते वर्ष दिसंबर के महीने में मशहूर अभिनेत्री कटरीना कैफ ने अभिनेता विक्की कौशल से शादी कर ली| इनकी शादी होने तक यह बात सभी के लिए सस्पेंस बनी हुई थी, क्योंकि अभिनेता और अभिनेत्री ने खुद अपने मुँह से अपनी शादी का खुलासा नहीं किया था, और यह बात पूरी तरह तब सामने आयी जब विक्की और कटरीना ने अपनी शादी के बाद खुद अपने इंस्टाग्राम हैंडल के द्वारा अपनी शादी की कुछ तसवीरें साझा की| दोनों की जोड़ी बहुत ही प्यारी है, और दोनों तस्वीरों में भी साथ में बहुत ही खुश लग रहे थे|
पति विक्की की आयी याद तो कटरीना ने करा कुछ ऐसा कि
यह तो सभी जानते हैं की विक्की कौशल इन दिनों अपनी अगली फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं| इस फिल्म में उनकी सह-अभिनेत्री सारा अली खान हैं और वे दोनों इन दिनों शूटिंग के लिए इंदौर में हैं| विक्की कौशल शादी के बाद तुरंत ही इंदौर के लिए रवाना हो गए थे| पर उन्हें क्रिसमस और नया साल अपनी पत्नी कटरीना कैफ के साथ मनाते देखा गया| इसके बाद उन्होंने अपनी शादी का एक महीना भी साथ में मनाया, और इसके बाद लोहड़ी भी, और उसकी तसवीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट में शेयर की| दोनों एक दूसरे के साथ काफी अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं|
कटरीना को आयी पति विक्की की याद तो उन्होंने किया कुछ ऐसा
जैसा की हम आपको बता चुके हैं की इन दिनों विक्की इंदौर में शूटिंग कर रहे हैं, तो ऐसे में कटरीना आजकल अपने नए घर में अकेली हैं| हालाँकि कटरीना ने सलमान खान के साथ अपनी आने वाली फिल्म टाइगर 3 की शूटिंग के आखिरी सीन के लिए दिल्ली जाना था, पर जैसे की कोरोना फिर बढ़ रहा है, तो इसकी डेट आगे बड़ा दी गयी है| अब ऐसे में जब कटरीना को पति विक्की की याद आयी तो वो देर रात इंदौर पहुँच गयी| और अब कुछ दिन अपने पति विक्की कौशल के साथ ही बिताएंगी| कटरीना ने विक्की के लिए परांठे भी बनाये, और विक्की की तस्वीर इंस्टाग्राम में शेयर की|
अगर हम बात करें दोनों के काम की तो आजकल विक्की सारा अली खान के साथ अपने नए प्रोजेक्ट में बिजी हैं, हालाँकि अभी इस फिल्म के नाम का खुलासा नहीं किया गया है| वहीँ कटरीना को आखिरी बार सूर्यवंशी में देखा गया| इसके बाद उनके कुछ प्रोजेक्ट पाइपलाइन में हैं जैसे टाइगर 3, जी ले ज़रा, मैरी क्रिसमस आदि|