अभिनेता विक्की कौशल अपनी शादी के पहले से ही काफी चर्चाओं में बने हुए हैं. जिस प्रकार मीडिया इन्हें हर एक जगह फॉलो कर रही है, इससे साफ़ है की कुछ ही समय में इस अभिनेता ने अपनी मेहनत के दम पर बहुत कुछ हासिल कर लिया है. यूँ तो कटरीना से शादी हो जाने तक इन्होने अपना रिश्ता सभी से छिपा कर रखा, लेकिन फिर भी इनके बिना बताये ही इनकी शादी की चर्चाएं पूरे देश भर में होने लगी, और पिछले साल दिसंबर के महीने में विक्की और कटरीना ने शादी कर ली. दोनों इस शादी से काफी खुश हैं, और एक दूसरे के साथ वक़्त बिताने का कोई मौका नहीं छोड़ते.
नए अवतार में दिख रहे हैं अभिनेता विक्की कौशल कुछ ऐसे की नहीं हट रही किसी की नज़र
हाल ही में विक्की कौशल को मुंबई में देखा गया. अपने नए लुक में विक्की बहुत ही हैंडसम लग रहे हैं. वैसे तो कल सैफ और करीना के बेटे जेह का जन्मदिन था, लेकिन बहुत से सेलिब्रिटी को शहर के अलग अलग कोने में देखा गया. इनमें विक्की कौशल को तब देखा गया जब वे एक स्टूडियो में फोटो शूट के लिए आये थे, और वहां से बहार निकलते समय पपराजी ने उन्हें देख लिया और उनसे फोटो की गुज़ारिश की जिसके लिए विक्की तैयार हो गए.
आप भी देखें कैसे दिख रहे हैं नए अवतार में विक्की
विक्की ने इस लुक में एक अलग तरह का हेयर स्टाइल और बियर्ड लुक रखा है. उन्होंने क्रिस्प वाइट शर्ट और बेल्ज पंत पहनी हैं और यह लुक विक्की पर काफी ज़्यादा सूट कर रहा है. विक्की ने इस लुक की पेयरिंग वाइट शूज के साथ की और वे इस लुक में सभी का दिल जीत रहे हैं. जब पपराजी ने उन्हें बिना मास्क के फोटो शूट के लिए कहा, तो वे मान गए और मास्क उतर कर भी फोटो शूट करवाया.
विक्की मुंबई लौट आये हैं और उनकी पत्नी कटरीना कैफ भी नई दिल्ली से टाइगर 3 की शूटिंग के बाद मुंबई लौट गयी हैं. दोनों की इस साल फिल्में रिलीज़ होने वाली हैं जिन्हें लेकर सभी बहुत ही ज़्यादा उत्सुक हैं.
आर्टिकल पढ़ने के लिए धन्यवाद और भी लेटेस्ट न्यूज़ के लिए देखे हमारी वेबसाइट संचार डेली.