अपनी फिल्मों के अलावा फेमस बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल हाल ही में काफी सुर्खियों में थे अपनी भव्य शादी को लेकर एक्ट्रेस कैटरीना कैफ के साथ और अब वे फिर एक बार सुर्खियों में छा उठे हैं पर इस बारी कारण कुछ अच्छा नहीं है।
जैसा कि हम सभी जानते है कि फिलहाल विक्की अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग में इंदौर में व्यस्त हैं, जिसमे की सारा अली खान भी फीमेल लीड रोल में नजर आएंगी। अभी हाल ही में विक्की और सारा की कुछ तस्वीरें जिसमे कि वे इंदौर की गलियों में एक बाइक पर घूमते हुए नजर आ रहे हैं , इन्टरनेट पर काफी वायरल हुई जिसके दौरान वे दोनो अपनी मूवी के एक सीन को शूट करने में व्यस्त थे।
उसी के बाद सूत्रों के मुताबिक एक इंदौर के ही निवासी जय सिंह यादव ने विक्की के खिलाफ एक शिकायत दर्ज कराई है जिसमे की वह यह दावा कर रहे है की जो मोटरसाइकिल विक्की चला रहे थे, उस मोटरसाइकिल की नंबर प्लेट के मालिक वे हैं और बिना उनकी इजाज़त के उस नंबर प्लेट का प्रयोग किया गया है ।
जय ने वायरल फोटो को देखा और उसके तुरंत बाद अपनी शिकायत दर्ज करवाई , उनका कहना यह है कि , ” फिल्म के इस सीन के दौरान जो नंबर प्लेट इस्तेमाल की गई है वह मेरी है , मुझे नहीं पता की फिल्म यूनिट को इस बात की जानकारी है या फिर नही…परंतु यह गैरकानूनी है और वे मेरी नंबर प्लेट मेरी इजाज़त के बिना इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं…… “। इसी के साथ इस खबर को सुनकर इन्टरनेट पर तहलका मच गया और मोटरसाइकिल की नंबर प्लेट और जय द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत की तस्वीरें काफी वायरल होनी शुरू हो गई।