पिछले कुछ समय में भारत के लिए एक बहुत ही सौभाग्यशाली समय रहा है ।जब भारत में चंडीगढ़ की रहने वाली हरनाज संधू ने मिस यूनिवर्स 2021 का ख़िताब अपने नाम कर लिया था।एक तो हरनाज संधू सभी को पीछे छोड़ते हुए अपने सिर पर मिस यूनिवर्स का ताज सजाने में सफ़ल रही थी ।
कैसे रहा भारत सौभाग्यशाली ?
एक तो हरनाज संधू सभी को पीछे छोड़ते हुए अपने सिर पर मिस यूनिवर्स का ताज सजाने में सफ़ल रही वहीं दूसरी ओर इसी मिस यूनिवर्स पेजेंट में भारत की एक और बेटी और बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला शो के जज के किरदार में देखने को मिली थी। हाल ही में इजरायल में 13 दिसंबर को मिस यूनिवर्स पेजेंट का 70वां संस्करण आयोजित किया गया है ।
एक तरफ हरनाज संधू ने 80 देशों की प्रतियोगियों को पीछे छोड़कर खिताब अपने नाम किया ।भारत की झोली में 21 वर्षों बाद मिस यूनिवर्स का ताज आया है। जिस समय हरनाज के नाम का ऐलान मिस यूनिवर्स 2021 के लिए हो रहा था उसी समय हिंदी सिनेमा की बेहद खूबसूरत अदाकारा उर्वशी रौतेला भी वहां मौजूद थीं। वे मिस यूनिवर्स 2021 की सबसे कम उम्र की जज की भूमिका अदा कर रही थीं।अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर उस समय की कई वीडियो और तस्वीरें भी अपने अधिकारित सोशल मीडिया एकाउंट से साझा किए थे।
क्या बड़ा काम कर दिखाया उर्वशी रौतेला ने ?
केवल 27 साल की छोटी उम्र में उर्वशी रौतेला को 2021 का मिस यूनिवर्स कॉन्टेस्ट जज करते हुए देखा गया और इतनी छोटी सी उम्र में उन्होंने भी जज बनकर बड़ा कारनामा कर दिखाया है। वहीं अब उर्वशी को मिस यूनिवर्स 2021 की जजकी भूमिका अदा करने के लिए मिलने वाली फीस का भी खुलासा हो गया है। बताया जा रहा है कि उर्वशी रौतेला को 2021 का मिस यूनिवर्स कॉन्टेस्ट के लिए करोड़ों रुपये की फीस दी गई थी ।