उर्फी जावेद (Urfi Javed) की गिनती उन एक्ट्रेस में होती है जो सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहती हैं. हालांकि उर्फी अपनी एक्टिंग से ज्यादा अपने बयानों को लेकर चर्चा बटोरती हैं. एक इंटरव्यू के दौरान उर्फी जावेद (Urfi Javed Interview) ने कहा था कि उन्हें किसी वेब सीरीज में काम करने के लिए जबरदस्ती ले,,स्बि,,यन शूट करवाया गया था.
एक इंटरव्यू में उर्फी जावेद ने खुलासा किया था कि कैसे करियर के शुरुआती दौर में उन्हें बुरा वक्त देखना पड़ा था. इसी दौरान उन्होंने अपने साथ हुई एक घटना का जिक्र भी किया था.
उर्फी जावेद ने बताया था कि एक बार उन्हें ले,,स्बि,,यन शूट भी करना पड़ गया था वो भी ज,बर,,दस्ती.उर्फी ने कहा कि प्रोड्यूसर ने उन्हें बिना बताए बोल्ड सीन शूट करवाना शुरू कर दिया.
उर्फी जावेद ने आगे कहा कि जब उन्होंने इस सीन को करने के लिए मना कर दिया था तो महिला डायरेक्टर ने उन्हें जे,ल भेजने की ध,,मकी दी थी.
उनका कहना था कि कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है तुमने. अगर सीन नहीं करोगी तो तुम्हें बहुत बुरा अंजाम भुगतना पड़ जाएगा. उर्फी ने कहा कि वो नई थीं इसलिए डायरेक्टर की ध,,मकी से ड,,र गईं.
इसका फायदा उठाते हुए मेकर्स ने उनसे फुल फ्लेज्ड ले,,स्बि,,यन शूट करवा लिया था.बता दें उर्फी लखनऊ की रहने वाली हैं और वो घर से भागकर मुंबई पहुंच गई थीं.
दरअसल उर्फी का कहना था कि उनके परिवार के लोग काफी रूढ़ीवादी विचारों वाले थे, वो नहीं चाहते थे कि उर्फी ग्लैमर वर्ल्ड में जाए.