ट्विंकल खन्ना आज कल कुछ ज्यादा ही सुर्खियों में रह रही है और इसकी वजह उनका इस वक्त मसूरी में होना है। दरअसल अक्षय कुमार अपनी अगली फिल्म की शूटिंग देवभूमि उत्तराखंड के प्यारे से शहर मसूरी में ही कर रहे है जिसकी कुछ तस्वीरे उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर करी थी फिर क्या था उनकी खूबसूरत बीवी भी छुट्टियों के लिए अपनी बेटी के साथ मसूरी चली गई ताकि पूरा परिवार कुछ क्वालिटी टाइम साथ में बीता सके।
ट्विंकल अपनी बेटी संग जा पहुंची मसूरी!
जब अक्षय ने भी तस्वीरे इंस्टाग्राम पर अपने प्रशंसकों के साथ शेयर करी थी तब नजर आ रहा था की वह स्नोफॉल का लुफ्त उठा रहे है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम कैप्शन में यह भी लिखा था की वह शुक्रगुजार है की उनका प्रोफेशन कुछ इस तरह है जिसके चलते उन्हें इतनी खुबसूरत जगहों पर घूमने का मौका मिलता है और वह जिंदगी का आनंद ले सकते है। ट्विंकल अपने पति मिस्टर खिलाड़ी कुमार को कुछ ज़्यादा ही याद कर रही थी इसलिए उन्हें सरप्राइज देने पहुंच गई मसूरी जिस शहर को क्वीन ऑफ हिल्स भी कहा जाता है।
मसूरी में क्वॉलिटी टाइम बिताया अक्षय कुमार के परिवार ने!
ट्विंकल खन्ना जाते हैं मसूरी में सबसे पहले लाल टिप्पा घूम कर आए साथ ही में चार दुकान भी घूम कर आए मसूरी के प्रसिद्ध जगहों में से एक है। ट्विंकल खन्ना एक ज़माने में अभिनेत्री भी रही पर उनका अभिनय केरियर में सिक्का चल नही पाया और उनकी लगातार फ़िल्में फ्लॉप होने के कारण उन्होंने अभिनय केरियर को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। पर वह एक लेखक है उन्होंने एक किताब भी लिखी है जिसका शीर्षक है मिस्सिस फनी बॉन्स और वह साथ ही में वेबसाइट और सोशल मीडिया पेज भी है जो काफी मशहूर है। ट्विंकल खन्ना के लफ्जो के कई प्रशंसक है। ट्विंकल ने मजूरी की कई तस्वीरे भी सोशल मीडिया पर शेयर करी जो काफी तेजी से वायरल हो रही है साथ ही में ट्विंकल मशहूर लेखक और पद्म विभूषण से सम्मानित रिसकिन बॉन्ड से भी मिली और साथ ही में उनके और उनके परिवार के साथ कुछ वक्त भी गुजारा। यही नही बल्की रिडकिन ट्विंकल के मिजाज़ से इतने खुश हुए की उन्होंने ट्विंकल को एक किताब भी भेट करी जिसका शीर्षक है एंड टॉक अबाउट मसूरी सवाई बुक्स।
आर्टिकल पढ़ने के लिए धन्यवाद और भी लेटेस्ट न्यूज़ के लिए देखे हमारी वेबसाइट संचार डेली.