पटना जंक्शन से ऐसी खबर आ रही है कि एक यात्री द्वारा की गयी शिकायत पर पांच टीटीई को ससपेंड कर दिया गया है| यूँ तो पहले भी कई यात्रियों द्वारा शिकायत दर्ज करवाई गयी पर कोई ठोस सबूत न होने पर इनकी बातों पर गौर न किया गया और पटना जंक्शन पर यह सिलसिला जारी रहा, पर इस बार की गयी शिकायत पर बोर्ड ने इंस्पेक्शन बैठाया जिसमें इन्हे दोषी पाया गया और इन्हें ससपेंड किया गया| आइये जानते हैं क्या है वह बात|
इस वजह से पटना जंक्शन के पांच टीटीई को किया गया ससपेंड
पटना जंक्शन पर इन टीटीई की दादागिरी कई समय से चल रही थी, पर इस बार की गयी शिकायत को नज़रअंदाज़ नहीं किया गया और इनपर कड़ा एक्शन लिया गया| सरकार यह सब सुविधाएं यात्रियों के लिए देती है, लेकिन जब यात्रियों को ही दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है तो यह सब व्यर्थ हो जाता है| मिली हुई जानकारी के मुताबिक पटना जंक्शन पर जैसे ही ट्रैन पहुंचती है, ये टीटीई वह टिकट की जांच करने पहुँच जाते हैं, और प्लेटफार्म ही नहीं ये फुटओवर ब्रिज तक भी जांच करने पहुँच जाते हैं|
जहां सीसीटीवी नहीं होता वहाँ ये टीटीई करते हैं कुछ ऐसा की….
जानकारी से पता चला है की हाल ही में फुटओवर ब्रिज पर भीड़ होने के बावजूद कुछ टीटीई जबरन टिकट चेक करने पहुंचे| ऐसे में उनकी एक यात्री से तू-तू मैं-मैं हो गयी| यह भी पता चला है की टीटीई ने उस यात्री के साथ मार पीट भी की| इसके बाद यात्री ने शिकायत की तो मंडल रेल प्रबंधन ने इंस्पेक्शन बैठाया, जिसमें पता चला की ये टीटीई यात्रियों से जबरन वसूली करते थे|
ये ज़्यादातर टिकट वहाँ चेक करते थे जहां सीसीटीवी न हो, और फिर ये यात्रियों से वसूली भी किया करते थे| यात्रियों ने इनसे परेशान होकर इनकी शिकायत भी की पर उस समय कुछ एक्शन नहीं लिया गया| इसके बाद जब इस यात्री ने शिकायत दर्ज करवाई, और यह पूरा मामला मंडल रेल प्रबंधक प्रभात कुमार के संज्ञान मैं आया, तो इस पर एक्शन लिया गया, और इन टीटीई को दोषी पाया गया, जिसके बाद इन्हें नौकरी से ससपेंड कर दिया गया है|