आज की हमारी पोस्ट आप सभी लोगों को चौका देगी और आश्चर्य से भी भर देगी क्युकी हम मनुष्य के जीवन में रोज मर्रा की जिंदगी में बहुत सी ऐसी चीज हैं जिन पर हम लोग ध्यान नहीं देते हैं और जो सामान्य ज्ञान से हल की जा सकती हैं पर हमे वो कठिन लगती हैं । कुछ ऐसी बाते जो इस 21वी सदी में बेहद ही रोचक बन गई हैं , तो चलिए आप सभी को कुछ ऐसे पहलुओं से मिलवाते हैं जिन्हे जानकर आप आश्चर्यचकित रह जाएंगे ।
1. क्या आप ये बता सकते है की एक व्यक्ति जो की कोई भी आम इंसान हो सकता है ,वह 20 दिनों तक कैसे चलता रह सकता है ?
उत्तर – यदि आप ध्यान से पढ़े तो प्रश्न में ही उसका उत्तर छुपा है , और उत्तर यह है की वह व्यक्ति दिन में चलता है पर लेकिन रात में सोता है ।
2. अगर आप एक मोटरगाड़ी की रेस में है और आपने एक दूसरे नम्बर पर चल रही मोटोगाड़ी को ओवरटेक किया तो आप उस रेस में कितने नंबर पर पहुंचा गए ?
उत्तर – यदि आप अपनी गाड़ी से एक ऐसी गाड़ी को ओवरटेक कर रहे जो की दूसरे नंबर पर मौजूद है , तो आप स्वयं को उस गाड़ी के स्थान पर आ गए हो यानी की दूसरे नंबर पर ।
3. ए बी का पिता है परंतु जो बी है वह A का बेटा नही है , बताइए कैसे ? क्या ऐसा संभव हो सकता है या नही?
उत्तर – इस सवाल को सुनकर जरूर आपका दिमाग घूम गया होगा और आप एक बेहद ही बड़े असमंजस में पड़ गया होंगे पर इसका हल इतना भी मुश्किल नहीं है , इसका उत्तर यह है की ए पिता तो है परंतु बी ए का बेटा नही बेटी है ।
4. हुस्न की परियों यानी की लड़कियों के पास ऐसी कोन सी चीज होती है जिसे वो चाहे नहाते समय धो भी ले परंतु उनकी वह चीज गीली नही होती?
उत्तर – यदि आप सिर्फ लड़कियों की बात कर रहे है तो ये तो आपको कन्फ्यूज करने के लिए पूछा गया था परंतु चाहे लड़का हो या लड़की हो या कोई और भी हो , इंसान की परछाई एक ऐसी चीज है जो की कभी गीली नही होती है ।