बॉलीवुड में ऐसे बहुत से सितारे है जिन्होंने अपने खुद के दम पर इंडस्ट्री में अपना नाम खड़ा किया है और वे भी इस लिस्ट में शामिल हो चुके हैं । कार्तिक सोशल मीडिया पर भी अपने फैंस के बीच बहुत पॉपुलर हैं । वे बॉलीवुड के सबसे बिजी एक्टर्स में से एक है व उनकी बहुत सी फिल्में अभी लाइन में रेडी है इसी के साथ कार्तिक सबसे ज्यादा व्यस्त एक्टर्स की लिस्ट में भी शामिल हैं, आइए चलिए जानते है कितनी है कार्तिक की उनकी हर एक फिल्म से कमाई और जानते हैं कि उनकी नेट वर्थ कितना है ?
कार्तिक अपनी हर फिल्म के लिए लेते हैं इतनी फीस
कार्तिक आर्यन की कमाई का सबसे बड़ा जरिया और कुछ नही पर सिर्फ उनकी फिल्में हैं और ट्रेड एनालिस्ट के अनुसार वे अपनी हर मूवी के करीब 5 से 7 करोड़ रुपए की फीस चार्ज करते हैं । इसी के साथ को विज्ञापनों के द्वारा भी एक बड़े रकम की कमाई करते हैं । वे अभी फिलहाल 16 ब्रांड्स का प्रचार करते हैं जिसमे कि फेयर एंड हैंडसम , वीट मेंस , अरमानी एक्सचेंज वॉचेज , कैडबरी डेयरी मिल्क और बॉम्बे शेविंग क्रीम मुख्य हैं । कार्तिक की नेट वर्थ यानी कुल संपत्ति करीब 5 मिलियन डॉलर है जो की करीब 36 करोड़ रुपयों के लगभग है । अगर महीने की इनकम की बात करें तो कार्तिक करीबन 50 लाख रुपए प्रति महीना कमाते हैं और कुल 6 करोड़ रूपए उनकी वार्षिक कमाई बताई जाती है ।
वो अपने सोशल मीडिया के जरिए भी कमाई करते हैं , इसीलिए एक वजह यह भी है कि वे सोशल मिडिया पर इतना एक्टिव रहते हैं।
ये मीडिया वेबसाइट से लिए गए सितंबर 2021 के आंकड़े हैं । इन आंकड़ों की माने तो कार्तिक इस जेनरेशन के टॉप एक्टर्स में से एक हैं । उनके पास अभी भी कई सारी बड़ी फिल्में हैं जिसमे की भूल भुलैया 2 और शहजादा मूवी शामिल हैं ।
इन महंगी गाड़ियों के कार कलेक्शन के मालिक है कार्तिक
कार्तिक आर्यन के पास बहुत सी महंगी गाड़ियां भी हैं । उन्होंने 44 लाख की मिनी कूपर गाड़ी को अपनी मां को गिफ्ट की थी । इसी के साथ उनके पास BMW 5 सीरीज और रॉयल एनफील्ड बाइक भी है । इसी के साथ उनकी गाड़ीयो में ब्लैक कलर की लैंबोर्गिनी उरुस भी शामिल है ।
कार्तिक अपने वर्सोवा के फ्लैट में रहते है और उस फ्लैट की कीमत करीब 1.5 करोड़ रूपए है ।
कार्तिक अपनी कमाई का एक बड़ा हिस्सा अपने लाइफस्टाइल को मेंटेन रखने में खर्च करते हैं ।