Home / NEWS / इतनी है बॉलीवुड के सबसे बड़े रैपर बादशाह की कुल संपत्ति , जान कर रह जाएंगे दंग !!

इतनी है बॉलीवुड के सबसे बड़े रैपर बादशाह की कुल संपत्ति , जान कर रह जाएंगे दंग !!

इंडिया में जब हम पॉप म्यूज़िक व रैपिंग की बात करते हैं तो जो इंसान आज सबसे पहले हमारे दिमाग में आता है वह नाम है बॉलीवुड के मशहूर सिंगर,कंपोजर और रैपर बादशाह का ।
बादशाह बॉलीवुड के जाने माने सिंगर, रैपर , निर्माता और संगीतकार हैं जो कि अपने हिंदी , पंजाबी और हरयाणवी गानों के लिए जाने जाते हैं ।

करियर बनाने के लिए नाम बदला

यूं तो उनका असली नाम आदित्य प्रतीक सिंह सिसोदिया है । उनका जन्म 19 अक्टूबर 1985 में दिल्ली में हुआ था ।
आइए चलिए जानते है कि उनका जीवन व उनकी कुल संपत्ति क्या है ?

हनी सिंह के साथ मारी एंट्री

उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी 2006 में बॉलीवुड के उस समय के बड़े रैपर यो यो हनी सिंह के साथ अपने हिप हॉप समूह से की थी । उन्हें बाद बॉय shah और गबरू घटक के नाम से भी जाना जाता है । कुछ समय के बाद वे हनी सिंह से अलग हो गए और उन्होंने व्यक्तिगत रूप से सफलता प्राप्त करनी शुरू कर दी।
उन्हें उनके फेमस बॉलीवुड हरयाणवी गीत ‘ कर गई चूल ‘ के लिए जाना जाने लगा ।
इसने बॉलीवुड में उनके करियर की शुरुआत की और उनकी पहला सिंगल एल्बम डी जे वाले बाबू रिलीज होने के 24 घंटे बाद ही आई ट्यून्स चार्ट पर नंबर 1 हो गया । इस ट्रैक की रिलीज के बाद बादशाह सभी की जुबान पर छा गए ।

इतनी है उनकी कुल संपत्ति !!

इन सभी चीजों के अलावा वे एक गीत कर और एक मशहूर व्यवसाई भी हैं । वह एक ऐसे ब्रांड का निर्माण कर रहा है जो एक आतिथ्य, टीवी और सामग्री उत्पादन तक फैला हुआ है ।
वह पिछले कुछ वर्षो में फोर्ब्स इंडिया के सेलिब्रिटी की सूची में बार बार अपनी जगह बनाते हुए नजर आए हैं ।
उनकी आए के स्त्रोत में मुख्य रूप से उनके संगीत की बिक्री , उनकी फिल्म की टिकटें व संगीत कार्यक्रम और उनकी उत्पादन कंपनी शामिल है ।
बाधा की अनुमानित कुल संपत्ति है $4 मिलियन है जो की भारतीय मुद्रा में करीब 29 करोड़ 90 लाख रुपए है या होने का अनुमान है (लगभग 30 करोड़ ) ।

पैसा ही नही दिल के भी है धनी

इसके अलावा उनकी वार्षिक आय का देखा जाए तो वह करीब 10.5 करोड़ों प्रतिवर्ष है ।वह बहुत से वृद्ध लोगों के अभियान से जुड़े हैं और उन्होंने इस कारण विभिन्न चैरिटी शोज में भी परफॉर्म किया है जो यह दिखाता है की वे बेहद परोपकारी हैं ।बादशाह का एक घर में दिल्ली में और वे दिल्ली में ही रहते हैं ।इस घर की कीमत करीब 5-7 करोड़ रुपए है ।इसके अलावा बादशाह का देश के विभिन्न हिस्सों में रीयल एस्टेट कंपनी में भी हिस्सेदारी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *