अभी कुछ ही दिनों से फिल्म अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस सोशल मीडिया का एक बेहद ही अनमोल हिस्सा बनी हुई हैं वो भी अपनी कुछ निजी फोटोज के कारण जो कि बहुत ही तेजी से वायरल हो रही हैं । इस तरह की करीबी फोटोज को इंटरनेट पर वायरल होने में ज्यादा वक्त नहीं लगता है । इन्ही कुछ हस्तियों में से कुछ ऐसे भी हैं जिन्हें की लव बाइट के साथ पकड़ा गया है पेप्स द्वारा उनके कैमरे में ।
जैकलीन फर्नांडीज
सोशल मीडिया पर जैकलीन की उनके बॉयफ्रेंड कहे जाने वाले सुकेश चंद्रशेखर के साथ उनकी करीबी एक तस्वीर वायरल हो रही है ।तस्वीर में देखे तो जैकलीन की लव बाइट साफ नजर आ रही है । अभी हाल ही में सुकेश चंद्र शेखर को मनी लांड्रिंग के केस में पकड़ा गया था ।
शाहरुख खान
बॉलीवुड के बादशाह यानी किंग खान कहे जाने वाले शाहरुख खान भी इस सूची में शामिल है । उन्हें किंग ऑफ रोमांस तो कहा ही जाता है लेकिन मीडिया के कैमरे ने उन्हें लव बाइट के साथ भी पकड़ ही लिया एक कार्यक्रम के दौरान ।
महिरा शर्मा
महिरा शर्मा की एक फोटो भी बहुत वायरल हुई थी जिसमे उनकी लव बाइट साफ दिख रही थी और कहा जाता ये लव बाइट रणबीर कपूर ने उन्हें दी थी ।
दीपिका पादुकोण
दीपिका किनलोव लाइफ के विषय में सब जानते ही है और उनकी एक तस्वीर में जब उनकी लव बाइट कैद हुई तो वो फोटो रातोरात बेहद वायरल हो गई।
कैटरीना कैफ
कैटरीना कैफ जो की अब विक्की कौशल से विवाहित है किसी टाइम सलमान और रणबीर की गर्लफ्रेंड भी रह चुकी थी। सलमान के साथ कई सालो के रिलेशनशिप के बाद वह रणबीर के साथ जब आई तो उन दोनो फिल्मी कलाकारों ने तो लिव इन रिलेशनशिप में रहना शुरू कर दिया था जिस दौरान कैटरीना के कंधे पर एक लव बाइट भी देखा गया था।
सारा अली खान
केदारनाथ से फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने वाली सारा को भी लव बाइट के साथ एक बार स्पॉट किया गया था। यह तस्वीर जब सोशल मिडिया पर वायरल होने लगी तो लोगो ने सैफ अली खान और अमृता सिंह की लाडली के चरित्र पर भी कमेंट करते हुए नहीं रुके ट्रॉलर्स। सारा को उनकी पहली फिल्म के सह अभिनेता सुशांत को डेट करने की अफवाए भी उड़ने लगी अब इस बात पर कितनी सच्चाई है यह तो बॉलीवुड की “रिंकू” ही बता सकती है। कॉफी विथ करण में कार्तिक को अपना क्रश बताते हुए बताने में उन्हे बिलकुल भी संकोच नहीं हुआ जिसके बाद पंचनामा बॉय और सारा डेट करते हुए भी पाए गए। कई फॉलोवर्स ने यह भी लिख डाला था की यह लव बाइट कार्तिक की ही प्यार की निशानी है।