अभिनेत्री प्रियंका भले ही आज एक इंटरनेशनल स्टार बन गयी हैं और ज़्यादातर समय वो अमेरिका में ही बिताती हैं जहां उनका ससुराल है, लेकिन आज भी यह अभिनेत्री अपनी संस्कृति से पूरी तरह से जुडी हुई है, और कोई भी बड़ा काम करे तो आज भी ये पूरे हिन्दू रीती रिवाज़ का पालन करती हैं. कुछ समय पूर्व जब प्रियंका ने अपने होटल का उदघाटन किया था तो वह भी उन्होंने पूरे हिन्दू रीती रिवाज़ का पालन करते हुए किया था. हाल ही में यह युगल एक बेटी के माता पिता बने हैं और उसमें भी प्रियंका अपने रीती रिवाज़ों को अपनाने से पीछे न हटी.
इतना भव्य मंदिर है अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा के लॉस एंजेल्स वाले घर में
पर्यङ्का कुछ भी करती हैं तो वो अपने देश की सादगी को भूलती नहीं हैं. जहां कई अभिनेता अभिनेत्रियां विदेश में जाकर शादी के बंधन में बंध रहे हैं वही प्रियंका एक ऐसी अभिनेत्री हैं जो अपने ससुराल वालों को अपने वतन लेकर आयीं और राजस्थान में निक जोनास के साथ शादी के बंधन में बंधी. आज भले ही यह अभिनेत्री सफलता की ऊंचाइयां हासिल कर चुकी हैं लेकिन आज भी इनकी ख़ास बात यह है की यह अपनी सफलता पर ज़रा भी घमंड नहीं करती हैं और बहुत ही सादगी के साथ जीवन जीती हैं.
कुछ इस प्रकार मनाई प्रियंका ने अपने लॉस एंजेल्स वाले घर में शिवरात्रि
हाल ही में हम सभी ने महा शिवरात्रि का पर्व खूब धूम धाम से मनाया है. ऐसे में प्रियंका कैसे पीछे रहती. उन्होंने भी अपने लॉस एंजेल्स वाले घर में पूरे विधि विधान के साथ यह पर्व मनाया. इस समारोह में उनके पति निक जोनास और कजिन दिव्या भी शामिल हुईं. प्रियंका के घर में एक बहुत ही भव्य मंदिर भी है जिसमें शिवजी की मूर्ति है. प्रियंका ने इस पूजा को पूरे विधि विधान से सम्पन करवाने के लिए पंडितजी को भी आमंत्रित किया था.
इस मौके पर प्रियंका ने अपनी कुछ तसवीरें अपने सभी फैंस के साथ शेयर की और सभी को महाशिवरात्रि के इस पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी. प्रियंका के इन फोटो को शेयर करते ही सभी ने उन्हें भी शिवरात्रि की ढेरों शुभकामनाएं दी और गर्व महसूस किया की आज भी यह अभिनेत्री अपनी मात्र भूमि से पूरी तरह से जुडी है.
आर्टिकल पढ़ने के लिए धन्यवाद और भी लेटेस्ट न्यूज़ के लिए देखे हमारी वेबसाइट संचार डेली.