बिग बॉस 15 खत्म हो गया है । बिग बॉस 15 की विजेता तेजस्वी प्रकाश है ।वही प्रतीक सहेजपाल ने दूसरा स्थान अपने नाम किया ।जबकि कारण कुंद्रा को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ ।बता दें कि शो के शुरुआत से ही तेजस्वी दमदार मानी जा रही थी और जैसे जैसे शो का ग्रैंड फिनाले नजदीक आता जा रहा था उनकी दावेदारी और मजबूत होती जा रही थी ।रविवार को हुए ग्रैंड फिसले से ठीक पहले ही सोशल मीडिया पर तेजस्वी के प्रशंसकों ने उन्हें विजेता घोषित कर दिया था
कैसा रहा तेजस्वी के जीत का सफर ?
वही जब सलमान खान ने बिग बॉस 15 के विजेता का नाम घोषित किया था तो वो नाम भी तेजस्वी का ही निकला।तेजस्वी जीत हासिल करने के बाद बिग बॉस की बेहद खूबसूरत ट्रॉफी और 40 लाख रुपए की धन राशि अपने नाम कर घर ले गई ।बिग बॉस में प्रथम स्थान प्राप्त करने के बाद से तेजस्वी लगातार सुर्किया बटोर रही है ।उनका नाम हर तरफ गूंज रहा है ।बता दे की बिग बॉस में आने से पहले ही तेजस्वी काफी लोकप्रिय थी ।
लेकिन बिग बॉस में प्रथम स्थान प्राप्त करने के बाद उनकी लोकप्रियता और बढ़ गई है ।वह लगातार अपने प्रशंसकों को उनके लिए खुश होने का मौका से रही है । उनके प्रशंसक उनके बारे में और अधिक जानकारी हासिल करना चाह रहे है ।इस घटना के चलते एक हम तेजस्वी के बारे के बारे में और जानकारी जानेंगे और खासकर उनकी कुल संपत्ति के बारे में जानेंगेक्या आप जानना चाहते है की तेजस्वी प्रकाश बिग बॉस 15 की विजेता कुल कितनी संपत्ति की मालकिन है ।
बिग बॉस के समय कितने पैसे कमाती थी तेजस्वी ?
सबसे पहले यह जान लेट है की बिग बॉस15 सीजन के चलते तेजस्वी को कितनी धन राशि प्राप्त होती थी ।जानकारी के मुताबिक तेजस्वी को एक सप्ताह बिग बॉस के घर में रहने के 10 लाख रुपए प्रदान किए जाते थे ।और जीतने के बाद उनके हाथ 40 लाख की धन राशि और हाथ लगी है ।अगर हम उनकी कुल संपत्ति की बात करें तो वे करोड़ों की मालकिन है ।मीडिया रिपोर्टर्स के हिसाब से वे 11 से 15 करोड़ रुपयों की मालकिन है ।
क्या आप जानते है 28 वर्षीय तेजस्वी का जन्म 10 जून 1993 में सऊदी अरब के जेद्दा स्थान पर हुआ था ।उनका पूरा नाम तेजस्वी प्रकाश वयंगकर माना जाता है ।उन्होंने अपने कैरियर की शुरुआत साल 2012 में मॉडलिंग से की थी ।वही उन्होंने साल 2012 में टेलीविजन में छोटे परदे में कदम रख ही दिया था ।वे इस दौरान टेलीविजन शो जेड 2612 में दिखाई दी थी ।तेजस्वी ने उसके। बाद साल 2013 में संस्कार धरोहर अपनी की शो में अपना सिक्का जमाया ।लेकिन उनके काम को सही पहचान मिली सवारागनी जोड़े रिश्तों के सुर से
कैसा रहा तेजस्वी का टेलीविजन की दुनिया का सफर ?
इसके बाद उन्होंने टेलीविजन शो पहरेदार पिया की में कदम रखा ।जिसमें वह एक 18 साल की लड़की की भूमिका निभा रही थी जो 9 साल के लड़के के साथ इश्क लड़ती है ।इस टेलीविजन शो पर काफी विवाद छिड़ गया था फिर यह शो ठंडे बस्ते में चला गया था ।तेजस्वी ने अपना रंग सिलसिला बदलते रिश्तों के टेलीविजन शो में भी दिखाया ।उनके प्रशंसकों ने उन्हें खतरों के खिलाड़ी 10, किचन चैंपियन 5 , कॉमडेजी नाइट्स लाइव ,कॉमेडी नाइट्स विथ कपिल ,और कॉमेडी नाइट्स बचाओ में भी काफी पसंद किया है ।
तेजस्वी छोटे परदे की लोकप्रिय और बेहद खूबसूरत अदाकारा है ।तेजस्वी इससे पहले काफी सारे धारावाहिक के साथ साथ कॉमेडी शो और म्यूजिक विडियोज के साथ साथ वेब सीरीज में अपना रंग जमा चुकी है