सुपरस्टार राजकुमार को कौन नहीं जानता. अपने ज़माने के ये बहुत ही मशहूर अभिनेता थे और आज भी लोगों को इनका फेमस डायलाग ‘जानी’ याद है. राजकुमार ने अपने ज़माने में बहुत सी हिट फिल्में दी हैं , जो आज भी हमारे दिल में बसी हुई हैं. इनका बोलने का एक अपना अलग ही अंदाज़ था जिसके लिए पूरी दुनिया इनकी फैन है. राजकुमार एक ऐसे अभिनेता थे जो बेख़ौफ़ अपनी बातें किसी के भी आगे रखना जानते थे , इसके लिए वे बोलने से पहले एक बार भी किसी बात पर विचार नहीं करते थे की क्या ये बोली जानी चाहिए या नहीं.
सुपरस्टार राजकुमार ने की सलमान खान की बोलती बंद
शायद ही आपको यह बात पता हो की राजकुमार फिल्म जगत में कदम रखने से पहले एक पुलिस कर्मी थे. लेकिन उनके बोलने का तरीका इतना अलग था की डायरेक्टर बलदेव दूबे को वो पहली ही नज़र में पसंद आ गए. इसके बाद डायरेक्टर ने उन्हें अपनी अगली फिल्म शाही बाजार में बतौर अभिनेता लिया. इसके बाद राजकुमार ने कई फिल्में की जैसे नीलकमल , हमराज , सौदागर , तिरंगा आदि. राजकुमार एक बहुत ही बेख़ौफ़ व्यक्ति थे , और उनके कई किस्से हैं जो आज भी लोग याद किया करते हैं , आइये जानते हैं उन किस्सों के बारे में.
सुपरस्टार राजकुमार ने की सलमान की बोलती बंद और पलटकर दिया ऐसा जवाब की
उन दिनों सलमान खान की फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ आयी थी. यह एक ऐसी फिल्म थी जिसने सलमान को रातों रात फेमस कर दिया. फिल्म की सफलता पर एक पार्टी आयोजित की गयी थी. पार्टी में कई बड़े सितारे मौजूद थे और उनमें एक थे राजकुमार. राजकुमार ने जैसे ही पार्टी में कदम रखा तो फिल्म के डायरेक्टर को उन्हें देख बहुत ख़ुशी हुई. और उन्होंने राजकुमार से रिक्वेस्ट की कि राजकुमार उनकी फिल्म के सभी लोगों से मिलें.
राजकुमार ख़ुशी ख़ुशी उनके साथ फिल्म के बाकी लोगों से मिलने लगे. उस दिन सलमान खान ने बहुत ज़्यादा शराब पी हुई थी. जब राजकुमार सलमान से मिलने और बधाई देने पहुंचे तो सलमान नशे में बोल बैठे की आप कौन. इससे राजकुमार को बहुत गुस्सा आया और उन्होंने सलमान को जवाब दिया बीटा अपने बाप से पूछना म कौन हूँ.
राजकुमार की यह बात सुनकर सलमान का सारा नशा उतर गया और उन्होंने राजकुमार से माफ़ी मांगी. इसके बाद राजकुमार वहां से चले गए. आर्टिकल पढ़ने के लिए धन्यवाद. और भी लेटेस्ट न्यूज़ के लिए देखे हमारी वेबसाइट संचार डेली.