सनी देओल बॉलीवुड के एक बहुत ही जाने माने अभिनेता हैं. इन्होने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं , और अपनी एक अलग पहचान बनाई है. सनी देओल ने हर फिल्म में एक अलग किरदार निभा कर सभी का खूब मनोरंजन किया है. वे अपनी हर फिल्म में अपने किरदार में इतना खो जाते हैं की वे अपने आप को वही किरदार समझने लगते हैं. इन्हें बॉलीवुड में एंग्री मैन क इ नाम से भी जाना जाता है , क्योंकि अधिकतर फिल्मों में देखा गया है की ये गुस्से में रहते हैं.
सनी देओल ने लिखा अमरीश पुरी को भावनात्मक पत्र , पढ़कर रोने लगे सभी
सनी देओल की इंडस्ट्री में राजकुमार संतोषी से एक बहुत ही गहरी दोस्ती रही है. डायरेक्टर राजकुमार संतोषी की 1996 में फिल्म आयी थी घातक , जिसमें उन्होंने सनी देओल अमरीश पुरी सहित कई अन्य अभिनेताओं को कास्ट किया. घातक एक बहुत ही बड़ी हिट थी और सभी ने इस फिल्म की काफी प्रशंसा भी की. घातक फिल्म में कई ऐसे सीन भी थे जो बहुत ही भावुक थे और आज भी अगर इस फिल्म को कोई देखता है तो वो इस फिल्म में पूरी तरह खो जाता है और भावुक भी हो जाता है.
सनी देओल के उस पत्र में ऐसा क्या था की रो पड़े सभी?
सनी देओल ने बताया की फिल्म में एक ऐसा सीन था जिसमें वे अपने पिता (जिसका किरदार अमरीश पुरी निभा रहे थे) मैं उन्हें जाकर बताता हूँ की उन्हें कैंसर है. यह फिल्म का एक बहुत ही भावुक सीन था. सनी डायरेक्टर से कहते हैं की वे अमरीश जी के पास जाएं और कहें की सनी नहीं जानते वे अब क्या करने वाले हैं , क्यूंकि सीन बहुत भावुक है. और ऐसा ही होता है , सनी सीन में इतना खो जाते हैं की वे खुद को काशी समझने लगते हैं.
इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. हालाँकि बाद में राजकुमार और सनी के बीच अनबन हो गयी और ये फिर न सुलझी. जब राजकुमार से सनी को अगली किस फिल्म में लेंगे के बारे में पूछा गया यो उन्होंने यह बोलकर टाल दिया की अभी उनके लायक कोई रोले नहीं, जब होगा तब देखेंगे.
आर्टिकल पढ़ने के लिए धन्यवाद. और भी लेटेस्ट न्यूज़ के लिए देखे हमारी वेबसाइट संचार डेली.