निहारिका रायज़ादा ने लंदन मे इंपीरियल कॉलेज से अपनी कॉलेज की शिक्षा पूरी की है, और इसके बाद न्यू यॉर्क फिल्म एकेडमी मे एक्टिंग की भी शिक्षा ली है।
करीयर की शुरुआत-
निहारिका रायज़ादा के करीयर की शुरुआत सन 2013 से हुयी जब उन्होने पहली बार एक बंगाली फिल्म “डामाडोल मे काम किया था”। फिल्म ‘सूर्यवंशी’ में नज़र आने वाली एक्ट्रेस निहारिका रायजादा फेमस म्यूजिक डायरेक्टर ओपी नायर की पोती हैं। निहारिका ने अपनी बचपन और पढ़ाई-लिखाई यूरोप में ही की है।निहारिका ने Luxembourg से अपनी पढ़ाई पूरी की है। जिसके बाद उन्होंने एक्टिंग का कोर्स किया। एक्ट्रेस मॉडलिंग भी करती हैं। निहारिका रायजादा साल 2010 में ‘मिस इंडिया यूके’ और ‘मिस इंडिया वर्ल्डवाइड’ की रनअप भी रह चुकी हैं।
कुछ साल पहले
अगर आपको कुछ साल पहले आयी एक एक्शन फिल्म वॉरियर सावित्री याद हो तो निहारिका को भी नहीं भूले होंगे। इसमें उन्होंने शीर्षक किरदार निभाया था। यह फिल्म सत्यवान और सावित्री की पौराणिक कथा का आधुनिक अंदाज में स्क्रीन अडेप्टेशन था। हालांकि, फिल्म बहुत नहीं चली, मगर अपने टाइटल की कारण दर्शकों के जहन में अटक गयी। निहारिका ने हिंदी फिल्मों में अपना करियर 2014 की फिल्म सिक्स मानइस फाइव बराबर दो से शुरू किया था। यह हॉरर फिल्म थी। अक्षय कुमार की फिल्म बेबी में भी निहारिका एक किरदार में नजर आयी थीं। 2019 में आयी टोटल धमाल में निहारिका आखिरी बार बड़े पर्दे पर दिखायी दी थीं।
निहारिका रायजादा का बोल्ड अवतार
बॉलीवुड एक्ट्रेस निहारिका रायजादा सोशल मीडिया पर अपने बोल्ड अवतार से काफी लोगों का ध्यान आकर्षित कर रही हैं. अक्षय कुमार की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ में नजर आ चुकी निहारिका ने लाल रंग की ब्रा पहनकर अपना बेहद बोल्ड अवतार दिखाया है. बता दें, निहारिका अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी में ATS अफसर के किरदार में नज़र आयी थी.निहारिका की हॉट फोटो को देखकर हर कोई दंग है. इंटरनेट पर उनका ये अंदाज तेजी से वायरल हो रहा है.|
निहारिका काफी समय से बॉलीवुड में सक्रिय हैं। निहारिका सोशल मीडिया में बहुत सक्रिय नहीं हैं, मगर उनके इंस्टाग्राम पेज पर ऐसी कई तस्वीरें हैं, जिनसे उनकी बोल्डनेस का पता चलता है। वैसे निहारिका के बारे में एक जानकारी ऐसी है, जिसे जानकर आप चौंक जाएंगे। दरअसल, निहारिका हिंदी सिनेमा के दिग्गज संगीतकार ओपी नैय्यर की पोती हैं।