देश में लॉकडाउन के दौरान गरीब लोगों के लिए मसीहा के रूप में सामने आए सोनू सूद की बहन को विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने अपनी ओर शामिल कर लिया है । आने वाले महीने फरवरी में जल्द ही पंजाब में विधानसभा के इलेक्शन होने वाले हैं और ये फैसला अब जनता के हाथ में है की सत्ता आखिर किस पार्टी के हाथ में आएगी , वह कांग्रेस होगी या बीजेपी जो की इस देश का कार्यभार संभालेगी । कोई भी सरकार प्रदेश में रोज़गार को लाने और उनकी जनता अनेक समस्याओं को हल करने के लिए कोन से कदम उठाएगी ।
देश में आने वाले चुनावों में सोनू सूद की बहन का कांग्रेस में शामिल होने का दावा
भारत देश की सबसे बड़ी समस्या यह की गरीबी और रोजगार है इस समय चुनाव का समय चल रहा है और इसी वजह से हर पार्टी इस समय बड़े बड़े वादे कर रही है , पर इन वादों पर कोन खरा उतरने वाला है यह तो सिर्फ इन 2022 के चुनावों के बाद ही पता चलेगा । ऐसे में सभी राज्य की सरकार अपने सबसे मजबूत प्रत्याशी को चुनाव में उतारने का सोच रही है , सभी को एक ऐसे दमदार प्रत्याशी की जरूरत है जो कि जनता के सामने अपने मुद्दे रख सके और जनता तक अपनी बातें पहुंचा सके।
प्रवासियों की मदद कर आए थे सोनू सूद दुनिया की नजरों में
सोनू सूद ने फिल्मी जगत में अपना सिक्का जमाया है , चाय वो बॉलीवुड की कोई फिल्म हो या फिर तेलुगू इंडस्ट्री से जुडा कोई रोल , सोनू हमेशा अपने फैंस का दिल जीतते आए हैं । लेकिन कोरोना काल में सोनू ने जिस तरह से लोगो की सहायता की है , उससे वे जनता के बीच काफी विख्यात हो गए हैं । उनकी बहन मालविका ने शनिवार को देर शाम कांग्रेस पार्टी की प्राथमिकता सदस्यता प्राप्त की , इसी से ये अंदाजा लगाया जा सकता है की पार्टी उन्हें बतौर चुनाव प्रत्याशी खड़ा करने की सोच रही है । और कहा जा रहा है की इसी तरह अपनी बहन के जरिए सोनू सूद भी राजनीति में कदम रखने जा रहे हैं । पर वे लोगो की मदद करना भी जारी रखेंगे।