मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’ फिल्म में अक्षय कुमार के साथ सैफ अली खान को बखूबी किरदार करते हुए देखा होगा और यह फिल्म बहुत ही भारतीय पर्दे पर सफल रही थी . हालांकि सैफ अली खान का पारिवारिक संबंध नवाबों के खानदान से था . यदि चाहते सैफ अली खान तो अपने पुरखों द्वारा बनाएं गए शाही राज्य को आगे ले जा सकते थे और उनको कुछ विशेष करने की आवश्यकता भी नहीं पड़ती . मगर सैफ अली खान ने अपने दम पर अपना करियर खड़ा किया है. यह एक बॉलीवुड अभिनेता और फिल्म निर्माता भी हैं . भारतीय फिल्म जगत में जितने भी प्रसिद्ध कलाकार हैं , उनमें से एक सैफ अली खान को भी माना जाता है . अभिनय से परिपूर्ण छोटे नवाब जी को भारतीय फिल्म इंडस्ट्री से कई सारे सम्मान मिल चुके हैं और इतना ही नहीं इनको राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी दिया जा चुका है.
अक्सर अपने विवादों के फेरे में बंधे रहते हैं
सैफ अली खान इन दिनों अपनी नई वेबसिरिज तांडव को ले कर लोगों के निशाने पर है। कहा जा रहा है कि इस वेबसिरिज के माध्यम से एक धर्म विशेष को नीचे दिखाने की कोशिश की जा रही है। मामला हाईकोर्ट तक भी जा पहुंचा है। बताते चलें कि सैफ अली खान अक्सर अपने विवादों के फेरे में बंधे रहते हैं। ना सिर्फ फिल्मों से बल्कि अपने निजी जीवन को ले कर भी। ऐसा ही एक विवाद इनका मध्यप्रदेश के भोपाल में भी चल रहा है।
हम आपको पूर्व में बता चुके हैं कि
सैफ अली खान नवाबों के परिवार से ताल्लुक रखते हैं लिहाजा भोपाल के अलावा उनकी संपत्ति हरियाणा और दिल्ली सहित देश के अन्य कई राज्यों में भी फैली हुई है। अकेले भोपाल में ही नवाब सैफ अली खान के पास 5000 करोड़ से ज़्यादा की संपत्ति है। हालांकि यह संपत्ति विवादों में उलझी हुई है।दरअसल इस संपत्ति का मालिकाना हक़ सैफ अली खान के परदादा और भोपाल रियासत के आखरी नवाब हमीदुल्ला खान का था। मगर दिसंबर 2016 में सरकार द्वारा एनिमी प्रॉपर्टी प्रोटेक्शन एंड रजिस्ट्रेशन एक्ट में अमेंडमेंट के लिए पांचवीं बार ऑर्डिनेंस लाने के बाद यह संपत्ति अब शत्रु संपत्ति के ज़द में आ चुकी है। इसमें उनकी पूरी चल अचल संपत्ति है। शत्रु संपत्ति विभाग फिलहाल इस मामले की जांच कर रहा है।
वहीं कहा जा रहा था कि तैमूर के जन्म के बाद यह माना जा रहा था कि सैफ अली खान के खानदान की यह 5000 करोड़ की समपत्ति उनके नाम हो जाएगी। मगर शत्रु संपत्ति में आने के बाद उन्हें फूटी कौड़ी भी नसीब नहीं होगी। हालांकि अभी तलक इस मामले में कोई फैसला नहीं आया है और सरकार की जांच भी पूरी नहीं हुई है। इसके साथ ही भोपाल नवाब खानदान के पास अभी भी 2700 एकड़ जमीन है। कई पर अभी मुकदमें चल रहे हैं, तो कई परिवार के कब्जे में हैं।