महाशिवरात्रि का पर्व हर साल की तरह इस साल भी पूरी धूम धाम से मनाया गया. इस दिन चाहे वे कोई बॉलीवुड सितारे हों या कोई आम इंसान सभी को शिव भक्ति में लीन होते देखा गया. ऐसी ही तसवीरें सामने आ रही हैं कुणाल खेमू के घर से. उनके पुरे परिवार ने शिवरात्रि का यह महा पर्व पूरी आस्था के साथ मनाया. उनके घर से इस पर्व की कुछ तसवीरें सामने आयी हैं जिसमें सभी पूजा करते बहुत ही प्यारे लग रहे हैं. उन्होंने इस पर्व के अवसर पर शिवजी का पसंदीदा खाना भी बनाया और उनकी बेटी ने शिवजी को इस खाने से भोग लगाया. आइये देखते हैं तसवीरें.
कुछ इस प्रकार मनाई कुणाल खेमू ने पत्नी सोहा संग महाशिवरात्रि
बॉलीवुड का जाना माना और सबका पसंदीदा जोड़ा सोहा अली खान और कुणाल खेमू ने सोमवार शाम को अपनी बेटी इनाया नौमी खेमू के साथ शिवरात्रि का यह पर्व खूब आस्था और विश्वास के साथ सेलिब्रेट किया. उन्होंने अपने घर से इस पर्व की कुछ तसवीरें भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की जो सभी को खूब पसंद आयी और तुरंत ही ये पूरे इंटरनेट पर वायरल हो गयी. इस जोड़े ने इंस्टाग्राम पर पूजा में भाग लेते हुए इनाया की तस्वीरें और एक वीडियो भी शेयर की है.
सोहा अली खान के परिवार की शिवरात्रि मनाते हुए हो रही हैं तसवीरें वायरल, आप भी देखें
इस मौके पर कुणाल और सोहा अपनी बेटी संग पूजा करने के लिए अपने माता-पिता के घर पहुंचे. कुणाल ने फर्श पर अपने पिता, बहन, मां, सोहा और इनाया सहित अपने पूरे परिवार का एक वीडियो पोस्ट किया. उन सभी के द्वारा पूजा की प्रक्रिया पूरी श्रद्धा के साथ की गई. कुणाल ने पूरी श्रद्धा के साथ शंख बजाया, जबकि उनके पिता ने मंत्रों का जाप किया और सोहा और इनाया ने देखा.
इनाया ने भी पूजा में पूरी तरह से भाग लिया और शिवजी को जल भी अर्पण किया. इसके बाद इनाया ने अपने पिता को राजमा चावल भी परोसा. परिवार ने एक साथ सबसे अच्छा दिन बिताया, सभी ने शिवजी की आराधना की. उनकी बेटी ने भी उन्हें देख बहुत कुछ सीखा. पूरे परिवार ने साथ में बैठकर स्वादिष्ट भोजन किया.
आर्टिकल पढ़ने के लिए धन्यवाद और भी लेटेस्ट न्यूज़ के लिए देखे हमारी वेबसाइट संचार डेली.