दोस्तों यह तो हम सभी जानते हैं की शाहरुख़ खान फिल्म जगत का कितना बड़ा नाम है, जिसकी वजह से आज के समय में उनका बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में एकतरफा नाम है और बहुत से लोग उन्हें ‘किंग खान’ बुलाना भी पसंद करते हैं। बॉलीवुड में शाहरुख खान सबसे बड़े अभिनेताओं में से एक हैं और इतना ही नहीं उनकी फैन फॉलोइंग पूरी दुनिया में है।
शाहरुख़ खान की बेटी बहुत जल्द बनेंगी इस परिवार की बहू, इस शख्स को दे बैठी हैं दिल
शाहरुख खान एक ऐसा नाम है जिन्होंने इस इंडस्ट्री में स्क्रैच से सब शुरू किया है, और वह भी एक दौर था जब शाहरुख़ के पास ज़्यादा पैसे नहीं थे और उन्हें अपना पेट भरने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती थी| लेकिन आज अपनी एक्टिंग एक दम पर शाहरुख़ ने वह मुकाम हासिल किया है जिसके सपने सभी देखते हैं| आज वे एक आलिशान जीवन जी रहे हैं|
शाहरुख़ के तीन बच्चे हैं, जिनमें एक बेटी और दो बेटे हैं| वैसे तो शाहरुख़ आये दिन चर्चाओं में रहते ही हैं, लेकिन इन दिनों वे अपने बच्चों की वजह से भी खूब सुर्ख़ियों में हैं| खबर के मुताबिक शाहरुख़ खान की बेटी सुहाना खान इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से सुर्ख़ियों में हैं| दरअसल सुहाना एक शख्स को अपना दिल दे बैठी हैं, और वह इस रिलेशनशिप के बारे में काफी सीरियस हैं|
किसे दे बैठी हैं सुहाना अपना दिल, और किसके घर की बहू बनने जा रही हैं
खबरों के अनुसार, सुहाना आहान पांडेय को डेट कर रही हैं और दोनों इस रिश्ते के लिए काफी सीरियस हैं| दोस्तों आहान अनन्या पांडेय का कजिन, और चंकी पांडेय के भाई चिक्की पांडेय का बेटा है| जिससे यह सिद्ध होता है की शाहरुख़ खान और चंकी पांडेय बहुत ही जल्द रिश्तेदार में बदल जायेंगे|
खबर यह भी है कि सुहाना खान और आहान पांडेय बहुत जल्द एक फिल्म से बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रहे हैं। और क्योंकि इस समय दोनों की लव स्टोरी सभी को पता है तो उनके सभी फैंस उन्हें साथ में देखने के लिए बहुत ही बेताब हैं|