शाहरुख़ खान या फिर बोले किंग खान को पूरी दुनिया जानती है. शाहरुख़ ने जीवन में संघर्ष काके जो मुकाम हासिल किया है , यह सबके लिए किसी प्रेरणा से कम नहीं है की अगर आप चाहो तो आप क्या कुछ नहीं कर सकते. आज अपनी मेहनत के दम पर शाहरुख़ बॉलीवुड के सबसे अमीर आदमी हैं और विश्व के अभिनेताओं में भी इनकी गिनती 10 सबसे अमीर अभिनेताओं में होती है. एक वह भी समय था जब इनके पास ज़्यादा पैसे नहीं थे और एक आज का दिन है दुनिया भर में लोग शाहरुख़ खान की एक झलक पाने को तरसते हैं.
जल्द ही शाहरुख़ खान की बेटी बनने वाली हैं एक बहुत अमीर खानदान की बहु
शाहरुख़ से उनकी पत्नी गौरी खान ने उस वक़्त शादी की थी जब शाहरुख़ के पास ज़्यादा कुछ न था. गौरी ने हर मोड़ पर शाहरुख़ का साथ दिया और उनकी हिम्मत को बनाये रखा. इसी का नतीजा है की शाहरुख़ बिना डरे आगे बढ़ते गए और आज वो जो हैं यह किसी से छुपा नहीं है. इनकी शादी से इनके तीन बच्चे हैं बेटी सुहाना , और दो बेटे आर्यन और अब्राहम. इनके बच्चे भी इन्हीं की तरह फेमस हैं और आये दिन सुर्ख़ियों में रहते हैं.
सुहाना खान की होने वाली है शादी , इस अमीर शख्स को दे बैठी हैं दिल
आजकल सुहाना खान लगातार सुर्ख़ियों में बनी हुई हैं और आये दिन इनकी शादी के विषय में चर्चा हो रही है. माना जाता है की सुहाना बहुत जल्द चंकी पांडेय के घर की बहु बनने वाली हैं. उनको अक्सर पार्टी में चंकी पांडेय की भाई चिक्की पांडेय के बेटे के साथ देखा जाता है. दोनों साथ में ही रहते हैं और साथ में बहुत खुश लगते हैं , मानो एक दूसरे से प्यार में हों.
सुहाना खान और अहान पांडेय अक्सर साथ में डिनर डेट्स पर जाते हुए दिखे हैं. इसीलिए आजकल यही चर्चा चल रही है की बहुत जल्द शाहरुख़ और चंकी पांडेय रिश्तेदार बनने जा रहे हैं. वैसे आपको बता दें की फ़िलहाल सुहाना ने अभिनय की दुनिया में कदम नहीं रखा है. पर उनके लाखों फैंस उनकी डेब्यू फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं.
आर्टिकल पढ़ने के लिए धन्यवाद. और भी लेटेस्ट न्यूज़ के लिए देखे हमारी वेबसाइट संचार डेली.