दोस्तों यह तो हम सभी जानते हैं, की आज शहीद कपूर और सान्या मिर्ज़ा अपनी अपनी शादी में काफी खुश हैं, और एक सफल विवाहित जीवन जी रहे हैं| पर क्या आप जानते हैं की वह भी एक समय था जब ये दोनों एक दूसरे के प्यार में थे, और शादी भी करना चाहते थे| लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ की इन दोनों प्यार के पंछियों ने अपने रस्ते अलग करना ही बेहतर समझा और अलग हो गए|
शहीद कपूर और सानिया मिर्ज़ा के ब्रेकअप की वजह आयी सामने, इस वजह से किये अपने रास्ते अलग
ख़बरों के अनुसार शहीद के करीना कपूर से ब्रेकअप के बाद तुरंत ही सान्या मिर्ज़ा के लिए फीलिंग्स जागरूक हो गयी थीं| दोनों को कई बार साथ घूमते देखा गया, वे सबके सामने एक दूसरे का हाथ पकड़ने से भी नहीं हिचकिचाते थे| एक कॉमन दोस्त के यह पार्टी में मिले शहीद और मिर्ज़ा को एक दूसरे के प्यार में डूबने में ज़्यादा समय नहीं लगा|
शहीद सान्या के ब्रेकअप की वजह आयी सामने, ये है कारण
शहीद सानिया के लिए इतने सीरियस थे की उन्होंने अपनी फिल्म ‘कमीने’ की शूटिंग की लोकेशन भी हैदराबाद चुनी, क्योंकि वे उनके साथ समय बिताना चाहते थे| सानिया को कई बार फिल्म के सेट पर भी देखा गया है। जिसके बाद एक दिन वेटर ने दोनों को एक साथ बैंगलोर के एक होटल के कमरे में देखा। हालांकि इसी बीच जहां शाहिद का नाम बॉलीवुड की कई बड़ी हीरोइनों के साथ जुड़ने लगा। साथ ही खबरें ये भी आने लगीं कि सानिया एक तेलुगु स्टार के साथ रिलेशनशिप में हैं। ऐसे में दोनों के रिश्ते में खटास आ गई और दोनों अलग हो गए|
ख़बरों से यह भी पता चला है की शहीद रिलेशनशिप में काफी भावुक थे| वे सान्या मिर्ज़ा को एक ट्रॉफी भी समझते थे, जो की सानिया को बिलकुल पसंद नहीं था| धीरे धीर दोनों के रिश्ते में कड़वाहट आने लगी| बात इतनी बढ़ गयी की दोनों ने अपने रास्ते अलग अलग करने का फैसला कर लिया| फिलहाल दोनों अपनी-अपनी लाइफ में आगे बढ़ चुके हैं और शादी कर खुश हैं। जहां एक तरफ शाहिद ने मीरा राजपूत से शादी की है। वहीं सानिया ने पाकिस्तान के क्रिकेटर शोएब मलिक से शादी की है।