शाहिद कपूर और सानिया मिर्ज़ा को कौन नहीं जानता. एक अभिनय की दुनिया में अपना नाम कमा चुके हैं तो दूसरी तरफ सानिया एक बेहतरीन टेनिस प्लेयर हैं. दोनों ही वर्तमान में शादीशुदा हैं और दोनों ही अपनी अपनी ज़िन्दगियों में खुश हैं, पर एक समय था जब शाहिद और सानिया एक दूसरे के प्यार में थे. और दोनों ज़्यादातर समय साथ ही बिताते थे. वैसे तो शाहिद अपनी पर्सनल लाइफ ज़्यादा शेयर नहीं करते पर जब शाहिद और सानिया एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में थे तो अक्सर दोनों को एक साथ घूमते देखा जाता था, एयरपोर्ट में भी दोनों सभी के सामने हाथ पकड़े नज़र आते थे.
जब देखा गया शाहिद कपूर को सानिया मिर्ज़ा के साथ एक ही होटल के कमरे में तो …..
शाहिद का जब करीना कपूर से ब्रेकअप हुआ था तो शाहिद बुरी तरह टूट गए थे. ऐसे में जब शाहिद सानिया से एक कॉमन फ्रेंड के घर पार्टी में मिले तो दोनों एकदम ही एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में आ गए, और इसके बाद इन्हें कई बार साथ में देखा गया. बात पूरी तरह तब सामने आयी जब किसी ने इन्हें होटल के एक ही कमरे में देखा. उसके बाद तो यह बात चारों ओर बहुत ही तेज़ी से फैली. शाहिद सानिया को इतना पसंद काने लगे थे की सानिया से मिलने के खातिर शाहिद ने अपनी कामिनी फिल्म की शूटिंग लोकेशन भी हैदराबाद रखवा दी थी. पर दोनों का प्यार ज़्यादा दिन नहीं चल पाया, आइये जानते हैं वजह.
कुछ ही समय में टूट गया था शाहिद कपूर और सानिया मिर्ज़ा का रिश्ता, यह है वजह
आप तो जानते ही हैं शाहिद कपूर का नाम अक्सर कई अभिनेत्रियों के साथ जुड़ा है. लेकिन शाहिद और सानिया के ब्रेकअप की वजह यह थी की शाहिद चाहते थे की सानिया हमेशा उन्हीं के साथ रहे, जबकि सानिया एक फ्री स्टाइल में रहने वाली व्यक्ति हैं. शाहिद के इस नेचर की वजह से दोनों के बीच अनबन होनी शुरू हो गयी और धीरे धीरे दोनों का रिश्ता टूट गया. ब्रेकअप के बाद सानिया ने यह तक बोलै है की शाहिद फेमस होने के लिए बड़ी बड़ी हस्तियों को डेट करते हैं.
ब्रेकअप के बाद शाहिद का नाम प्रियंका चोपड़ा के साथ जुड़ने लगा और वहीँ सानिया ने पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक को डेट करना शुरू हो गया. कई हस्तियों को डेट करने के बाद शाहिद ने दिल्ली की एक आम लड़की मीरा राजपूत से शादी कर ली, और वहीँ सानिया ने शोएब मलिक से. आज दोनों ही अपनी अपनी ज़िन्दगी में खुश हैं और अपने परिवार के साथ एक अच्छा समय बिता रहे हैं.
आर्टिकल पढ़ने के लिए धन्यवाद. और भी लेटेस्ट न्यूज़ के लिए देखे हमारी वेबसाइट संचार डेली.