सपना चौधरी, पूरे भारत मे आज के समय मे हर कोई इस नाम को जानता है. सपना चौधरी मात्र एक डांसर है और ना ही उन्होंने बॉलीवुड में कोई काम किया है लेकिन फिर भी उन्हें आज के समय मे पूरा बॉलीवुड जानता है. ऐसा इसलिए क्योंकि सपना चौधरी ने अपने डांस का पूरी दुनिया को दीवाना बना रखा है. यही वजह है कि आज के समय मे सपना का भारत का बच्चा-बच्चा जानता है.
इन दिनों सपना सोशल मीडिया और काफी ज्यादा चर्चा का विषय बनी हुई है वो भी सिर्फ अपने बेटे के नाम की वजह से. सपना चौधरी के बेटे के नाम की तुलना सैफ के बेटे के नाम से किया जा रहा है. जिसके चलते हर जगह सैफ और सपना चौधरी के बेटे के ही बारे में बाते कर रहा है. आइए आपको आगे आर्टिकल में बताते है कि आखिर क्यों सैफ और सपना चौधरी के नाम की तुलना की जा रही है.
सपना चौधरी की वजह से करा जा रहा है सैफ को ट्रोल, यह है वजह
यह बात तो आपको पता ही होगी कि सैफ अली खान ने करीना कपूर से दूसरी शादी की है. सैफ और करीना कपूर के बारे में बताए तो उनके दो बेटे है जिनमे से एक का नाम तैमूर है और दूसरे का नाम जहाँगीर है. इन दिनों सोशल मीडिया पर सैफ अली दूसरे बेटे जहाँगीर के नाम को लेकर सुर्ख़ियो में थे. इसी दौरान डांसर और लोगो की प्रिय सपना भी सुर्खियों में आ गई है.
आपकीं जानकारी के लिए बता दे कि सपना ने भी हालहिं में एक बेटे को जन्म दिया है जिसका नाम उन्होंने और उनके पति ने मिलकर पारस रखा है. सपना ने अपने बेटे का नाम पारस रखा है जिसके चलते वह इन दिनों सोशल मीडिया पर सुर्ख़ियो में बनी हुई है. लोगो का कहना है कि सैफ के बेटे जहाँगीर को टक्कर देने वाला आ गया. आइए आपको आगे आर्टिकल में बताते है कि आखिर बताते है क्यों लोग सैफ के बेटे जहाँगीर को लेकर ऐसे बोल रहे है सपना का बेटा पारस उसका सामना करेगा.
सैफ अली खान और सपना के बेटे की हो रही है तुलना, बोले जा रहा है यह शब्द
सैफ अली खान के बेटे जहाँगीर और सपना के बेटे पारस को लेकर सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा सुर्खिया बटोरी जा रही है. बोला जा रहा है कि सैफ के बेटे जहाँगीर का सामना करने वाला पारस आ गया है. आपको याद होगा कि मुग़ल राजा जहाँगीर का सामना करने वाला पूरी दुनिया मे एक ही था जिसका नाम पारस था.
पारस ने सिकन्दर को धूल चटाई थी और मुगलों के राजा जहाँगीर को भी हराया था. यही कारण है जिसके चलते बोला जा रहा है कि सैफ के बेटे जहाँगीर का अगर कोई सामना कर सकता है तो वह सिर्फ सपना चौधरी का बेटा पारस ही है. यही कारण है जिसके चलते सोशल मीडिया पर लोग मात्र एक मजाक के तौर पर सैफ अली खान के बेटे जहाँगीर और सपना के बेटे पारस की तुलना की जा रही है.
आर्टिकल पढ़ने के लिए धन्यवाद और भी लेटेस्ट न्यूज़ के लिए देखे हमारी वेबसाइट संचार डेली.