सलमान खान का दिल कितना बड़ा है यह तो सभी जानते हैं. कभी भी कोई भी परिस्तिथि हो , सलमान किसी की भी मदद करने से पीछे नहीं हटते. अभिनय के साथ साथ उनकी दरिया दिली ने ही उन्हें सबके बीच इज़्ज़त दिलाई है. उनका अपना एनजीओ भी है जिसके माध्यम से सलमान सभी की मदद करते हैं और लोगों की ज़िन्दगी में रौशनी का दिया जलाते हैं. उनकी इसी ज़िंदा दिली की वजह से आज उनके करोड़ों फैंस हैं.
सलमान खान का है ये वादा , बोले – भारती मैं करूंगा तुम्हारे बच्चे को…..
दोस्तों हमने देखा है की बहुत ही जल्द भारती सिंह एक बच्चे को जन्म देने वाली हैं. बच्चे के जन्म को लेकर भारती काफी ज़्यादा खुश हैं और समय समय पर अपनी ख़ुशी ज़ाहिर करती रहती हैं. भारती सिंह को सभी लाफ्टर क्वीन के नाम से भी जानते हैं , और एक समय था जब भारती हमारे जैसी ही साधरण इंसान थी , लेकिन आज अपनी मेहनत और टैलेंट के दम पर भारती ने एक मुकाम प्राप्त कर लिया है और करोड़ों की संपत्ति की मालकिन बन गयी हैं. अपनी मेहनत के दम पर ही आज भारती एक आलिशान ज़िन्दगी जी रही हैं.
कब किया सलमान खान ने भारती के बच्चे को इंडस्ट्री में लॉन्च करने का वादा
सलमान खान ने इंडस्ट्री में कई लोगों को लांच किया है और ये सभी आज सफल अभिनेता / अभिनेत्रियां हैं.आ तो जानते ही हैं की सलमान खान शो बिग बॉस के भी होस्ट हैं. और कई सालों से यही शो होस्ट कर रहे हैं. हाल ही में लाफ्टर क्वीन भारती सिंह सलमान खान के शो पर आयीं थी. वहाँ भारती ने सलमान से बोलै की सब बोलते हैं की आप मेरे बच्चे को इंडस्ट्री में लांच नहीं करेंगे.
अगर देखा जाए तो भारती ने सलमान ने पूछा है की क्या सलमान उनके बच्चे को इंडस्ट्री में लांच करेंगे. जिसके जवाब में सलमान भारती से वादा करते हैं की वही भारती के बच्चे को इंडस्ट्री में लांच करेंगे. इस साल सलमान खान की लाल सिंह चड्डा आने वाली है , और अप्रैल में बच्चे को जन्म देकर भारती सिंह लीव पर चली जाएंगी.
आर्टिकल पढ़ने के लिए धन्यवाद. और भी लेटेस्ट न्यूज़ के लिए देखे हमारी वेबसाइट संचार डेली.