सलमान बॉलीवुड के एक बहुत ही दिगज्ज अभिनेता हैं और बहुत ही धनवान भी. आये दिन यह अभिनेता किसी न किसी बात को लेकर सुर्ख़ियों में बना रहता है. यूँ तो यह अभिनेता ५६ वर्ष का हो चला है लेकिन आज भी इन्हे बॉलीवुड का सबसे एलिजिबल बैचलर कहा जाता है. आज भी लाखों लड़कियां इनपर जान छिड़कती हैं और इनकी एक झलक पाने के लिए लोग हज़ारों की तादात में इनके गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर एकत्रित होते हैं. यह अभिनेता बहुत ही ज़्यादा हेल्थ का ध्यान रखते हैं और उसके लिए निरंतर वर्कआउट करते हैं.
इस शख्स को मिलेगी सलमान की संपत्ति, जानिये कौन है वो
यूँ तो इस अभिनेता का नाम कई अभिनेत्रियों के साथ जुड़ा. सबसे ज़्यादा चर्चा में इनका ऐश्वर्या का और इनका कटरीना कैफ का रिश्ता रहा. ऐश्वर्या के साथ जनका रिश्ता तीन साल चला लेकिन आपसी झगड़ों की वजह से यह आगे न बढ़ पाया. इसके बाद कटरीना इनकी ज़िन्दगी में आयी लेकिन उनके साथ भी इनका रिश्ता आगे ना बढ़ सका. सलमान का नाम आये दिन किसी न किसी अभिनेत्री के साथ जोड़ा ही जाता है लेकिन हकीकत यही है की आज भी यह अभिनेता सिंगल है.
कौन होगा सल्लू भाई की संपत्ति का वारिस , खुद अपने मुँह से बताई उन्होंने यह बात
बॉलीवुड का चाहे कोई भी अभिनेता हो या कोई आम इंसान हो हकीकत यही है की सम्पत्ति उनके बच्चों को जाती है पर इस अभिनेता ने तो शादी ही नहीं की और आगे भी शायद अब इनका शादी का कोई इरादा नहीं है. तो ऐसे में सवाल उत्पन होता है की यह संपत्ति किसे जाएगी.
आपको बता दे की इनकी २३०० करोड़ की संपत्ति है और जब उन्हें यह सवाल पूछा गया तो इसके जवाब में वे बोले की यदि मेरी शादी होती है तो मेरी आधी समपत्ति ट्रस्ट को जाएगी और अगर नहीं होती है तो मेरी पूरी संपत्ति ट्रस्ट को जाएगी. अगर उनके काम की बात करें तो उनको आखिरी बार फिल्म अंतिम में देखा गया. और इस साल उनकी कई फिल्में रिलीज़ होने वाली हैं जैसे टाइगर ३ , किक २ और कभी ईद कभी दिवाली.
आर्टिकल पढ़ने के लिए धन्यवाद और भी लेटेस्ट न्यूज़ के लिए देखे हमारी वेबसाइट संचार डेली.