यह तो हम सभी जानते हैं की आये दिन सलमान का नाम किसी न किसी अभिनेत्री के साथ जोड़ा ही जाता है| कभी ऐश्वर्या, तो कभी कटरीना, कभी ज़रीन, तो कभी कोई और अभिनेत्री, आये दिन सलमान को किसी न किसी अभ्यन्तरि के साथ चर्चाओं में रखा ही जाता है| अब ऐसे में इन दिनों नयी खबर सामने आ रही है की सलमान की एक पत्नी है और 17 साल की बेटी है और वे दोनों दुबई में रहते हैं| आएं इस सवाल पर सलमान की प्रतिक्रिया देखें|
क्या अपने आप को कुंवारा कहने वाले सलमान हैं शादीशुदा? और उनकी पत्नी और बेटी रहते हैं दुबई में….
अरबाज खान अपने टॉक शो, पिंच के नए सीजन के साथ लौट आएं हैं और उनके पहले ही एपिसोड में सलमान बतौर गेस्ट आये| शो में सालन से कई प्रकार के सवाल किये गए जैसे उनकी उम्र, फिल्मों, जीवन शैली को लेकर| ऐसे में एक सवाल ऐसा आया जिसमें एक यूजर ने उनके व्यक्तिगत जीवन पर प्रहार करा| उसने पूछा की क्या सलमान की बीवी और 17 साल की बेटी दुबई में हैं| आइये जानते हैं इस पर सलमान ने क्या बोला|
सलमान ने सूझ बूझ और समझदारी से दिया ट्रोल का जवाब
सलमान ने इस प्रश्न को विशेष रूप से मज़ेदार पाया और जवाब दिया, “ये लोग अच्छी तरह से वाकिफ हैं। ये बिफिजूल की बातें हैं (ये अप्रासंगिक मामले हैं)। मुझे नहीं पता कि वे किसके बारे में बात कर रहे हैं। क्या उन्हें लगता है कि मैं उन्हें यह कहकर जवाब दूंगा कि मेरी पत्नी नहीं है, मैं हिंदुस्तान में रहता हूं, गैलेक्सी अपार्टमेंट में, मेरे पिता मेरे ऊपर रहते हैं? यह एक ऐसी चीज है जिसे भारत में हर कोई जानता है।”
किसी ने सलमान को एक फेक व्यक्ति कहा, जो सिर्फ अच्छा होने का दिखावा कर रहे हैं। सलमान ने इसका भी जवाब दिया और कहा, ‘उन्हें कहीं न कहीं बुरा अनुभव रहा होगा। बीवी ने मेरी तारीफ की होगी, या मुझपर दो अच्छे कमेंट किये होंगे या फिर उनकी बच्ची ने मेरी फिल्म देखने की ज़िद्द की होगी।’ इस प्रकार सलमान से बहुत से प्रकार के प्रश्न किये गए जैसे उनकी राजनितिक चुप्पी, कटरीना के बारे में, और भी कई सारे| इनमें कुछ प्रश्न साधारण से थे, और कुछ में सलमान पर व्यक्तिगत प्रहार किया गया था| पर सलमान ने सभी का उत्तर बहुत ही समझदारी के साथ दिया|