एयरपोर्ट पर अक्सर स्टार्स का आना जाना लगा रहता है. ऐसे में पैपराजी हमेशा उन्हें क्लिक करने के लिए वहां हर समय बने रहते हैं. और बॉलीवुड के सबसे चहीते कलाकार सलमान खान का तो पैपराजी हर एक मूवमेंट कवर करते हैं. सलमान आये दिन चर्चाओं में रहते ही हैं. कभी वे अपनी शादी को लेकर चर्चाओं में बने रहते हैं तो कभी किसी और चीज़ को लेकर. पर सच यही है की सलमान को आज भी जनता उतना ही प्यार करती है जितना उनके करियर के शुरूआती दिनों में करती थी और खूब उत्साह के साथ देश भर में उनकी फिल्में देखि जाती हैं और बॉक्स ऑफिस में भी खूब कमाई करती है.
सलमान बुरी तरह भड़के पैपराजी पर , बोली यह बात
इस अभिनेता की प्रोफेशनल ज़िन्दगी जितनी सफल है , उससे कई ज़्यादा पेचीदा है इनकी पर्सनल ज़िन्दगी. और अक्सर अपनी पर्सनल ज़िन्दगी की वजह से यह अभिनेता विवादों से घिरा रहता है. कभी इनका नाम किसी अभिनेत्री से जोड़ा जाता है तो कभी किसी और से. और सभी इनकी निजी ज़िन्दगी के बारे में जानने में काफी ज़्यादा बेसब्र रहते हैं.
सलमान खान भड़के बुरी तरह पैपराजी पर
हाल ही में सलमान खान दुबई से वापिस लौटे हैं. ऐसे में पैपराजी उनसे फोटो क्लिक करवाने की रिक्वेस्ट करने लगे. सफर लम्बा था , हो सकता है अभिनेता थके हों या किसी वजह से उनका मन न हो क्लिक करवाने का , लेकिन पैपराजी उनके पीछे पड़ गए और उनको फॉलो करने लगे. सलमान उन्हें बार बार मना करते रहे लेकिन वे नहीं माने इसी वजह से सलमान को गुस्सा आ गया और वे उनपर भड़क गए.
आपको बता दे सलमान का एक बहुत ही बड़ा फैन बेस है और उनके फैन हमेशा उनसे जुड़े रहना चाहते हैं और उनके बारे में हर एक बात जानना चाहते हैं. सलमान की बहुत जल्द कई सारी फिल्में रिलीज़ होने वाली हैं जिनमें टाइगर ३ , किक २ , कभी ईद कभी दिवाली शामिल हैं. और यही उम्मीद की जा रही है की हर बार की तरह इस बार भी सलमान खान की सभी फिल्में सुपर हिट होंगी और करोड़ों में कमाई करेंगी.
आर्टिकल पढ़ने के लिए धन्यवाद और भी लेटेस्ट न्यूज़ के लिए देखे हमारी वेबसाइट संचार डेली.