कलर्स का सबसे पसंदीदे शो के साथ लौट रहे है बिग बॉस. यहां हम बात कर रहे हैं बिग बॉस सीजन 16 की, जिसके साथ सलमान खान की भी वापसी हो रही है. हमेशा की तरह इस बार भी सलमान खान ही ‘बिग बॉस’ के 16वें सीजन को होस्ट करते नजर आएंगे. इसी बीच खबरे हैं कि बिग बॉस के इस सीजन में शिल्पा शेट्टी का पति राज कुंद्रा भी नजर आ सकते हैं। इतना ही नहीं खबरें ये भी हैं कि राज इस शो में आने के लिए मेकर्स से मोटी फीस भी वसूलेंगे। लेकिन अभी बात की कोई पुष्टि ऑफिशियली नहीं है.
मोटी फीस की डिमांड
मेकर्स राज कुंद्रा को अपने शो का हिस्सा बनाना चाहते हैं। इस मामले मेकर्स और राज के बीच बातचीत चल रही है। इतना ही राज इस शो में लंबे समय तक टिके रहना चाहते हैं, इसलिए उन्होंने मोटी फीस की डिमांड की है। कहा जा रहा है कि राज ने बिग बॉस के मेकर्स से पूरे शो के लिए 30 करोड़ रुपए मांगे जो वाकई शो के लिए मोटी रकम है। इतना ही नहीं ऐसी भी खबरें सामने आई हैं कि राज फीस का पैसा एक एनजीओ को डोनेट कर देंगे।
राज की इमेज शो के जरिए बदल सकती है
दरअसल राज कुंद्रा पर कुछ मॉडल और स्ट्रगलिंग एक्ट्रेसेस ने आरोप लगाया था कि उनसे जबरन पॉर्न फिल्मों में काम कराया गया। इस वजह से राज की इमेज बुरी तरह से खराब हो गई। ऐसे में अगर राज इस शो में आते हैं, तो वो अपनी इमेज बदलने की कोशिश करेंगे।
ये कंटेस्टेंट नजर आएंगे बिग बॉस 16 में
मिस इंडिया रनर अप रहीं मान्या सिंह, जस्ट सुल, टीवी एक्ट्रेस टीना दत्ता, शिवीन नारंग और शालीन भनोट को अब तक शो के लिए कंफर्म कर दिया गया है। इसके अलावा, कनिका मान मदिराक्षी मुंडले, मुनव्वर फारूकी, जन्नत जुबैर और करण पटेल के शो में नजर आने की चर्चा जोरों पर है।