रवीना टंडन को तो सभी जानते हैं. कुछ समय के लिए अपने करियर से ब्रेक लेने के बाद रवीना अब फिर से बॉलीवुड में वापसी कर रहीं हैं. लेकिन 90 के दशक में इस अभिनेत्री का पूरे बॉलीवुड में एकतरफा नाम चलता था. सभी इस अभिनेत्री के दीवाने हुआ करते थे और इनकी एक झलक पाने के लिए इनकी फिल्में देखने जाय करते थे. रवीना एक ऐसी अभिनेत्री हैं जिन्होंने अपने जीवन में बहुत नाम और शोहरत कमाई है और आज ये अभिनेत्री एक बहुत ही आलिशान ज़िन्दगी जी रही हैं.
अजय देवगन से करती थीं रवीना टंडन बेहद प्यार
इन दिनों रवीना अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी ज़्यादा सुर्ख़ियों में हैं. और उनके पास्ट की एक बहुत ही गहरी बात से पर्दा हटा है. शायद आप इस बात को ना जानते हों , लेकिन इन दिनों इन बातों की वजह से रवीना पूरी तरह से खबरों में छायी हुई हैं. शायद आपको पता न हो पर अपने करियर के के शुरूआती दौर में रवीना और अजय देवगन ने एक दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया था. दोनों एक दूसरे से बेइन्तेहाँ मोहब्बत करते थे और शादी भी करना चाहते थे.
बिना शादी जब रवीना बनीं थी दो बच्चों की माँ
इस अभिनेत्री ने काफी समय तक अजय देवगन को डेट किया. दोनों के प्यार के चर्चे पूरे बॉलीवुड में होते थे लेकिन फिर ना जाने दोनों के बीच ऐसा क्या हुआ की यह रिश्ता पनप नहीं पाया और रवीना और अजय देवगन का ब्रेकअप हो गया. जहां अपने ब्रेकअप के बाद अजय ने काजोल से शादी कर ली , वहीँ रवीना ने दो बच्चियां गोद ले लीं और उनकी परवरिश में जुट गयीं.
बहुत कम लोग ऐसे हैं जो रवीना के इस राज़ के बारे में जानते हैं. दोनों बच्चियां आज भी रवीना के साथ हैं और काफी खुश हैं. साल 2004 में इस अभिनेत्री ने एक फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर अनिल थडानी से शादी कर ली और आज ये एक सुखी जीवन जी रही हैं. शादी के बाद रवीना के दो बच्चे हुए एक बेटा और एक बेटी. आज रवीना चार बच्चों की खुशहाल माँ हैं.
आर्टिकल पढ़ने के लिए धन्यवाद. और भी लेटेस्ट न्यूज़ के लिए देखे हमारी वेबसाइट संचार डेली.