दक्षिण की बेहद ही खूबसूरत और गुणवान अदाकारा रश्मिका मंदाना अपनी अपार खूबसूरती और शानदार एक्टिंग से एक इस देश के लाखों करोड़ों लोगों के दिलों में अपनी जगह बना चुकी हैं ।
नेशनल क्रश की उपाधि के नवाजा गया है ।
रशमिका मंदना को इस देश भारत की नेशनल क्रश भी कहा जाता है और अगर देखा जाए तो सिर्फ पिछले 4 सालों के भीतर ही एक आम लड़की से नेशनल क्रश बनने तक , इस फिल्मी जगत में बेहद ही अलग अदाकारा के रूप में कामयाबी को हासिल किया है और तो और आज इनकी गिनती भारत की कुछ बेहद ही सफल अभिनेत्रियों के लिस्ट में की जाती है ।
पूरे देश में जमाया एक्टिंग का सिक्का
रश्निका सिर्फ दक्षिण भारत या फिर सिर्फ वही पर फेमस नही हैं पर लेकिन बॉलीवुड और उत्तर भारत में भी उनके फैंस की गिनती बहुत बड़ी है व वे एक बड़ी फैन फॉलोइंग की मालकिन हैं हालाकि अभी तक अभिनेत्री हिंदी की एक भी फिल्म में काम करती नजर नही आई हैं । रशमिका मंदना ने अपनी बाला की खूबसूरती और टैलेंट के दम पर अपने फिल्म कैरियर में बेहद ही दौलत और शोहरत कमाई है और आज इस पोस्ट के द्वारा हम आप लोगो को इन्ही नेशनल क्रश कहे जाने वाली अभिनेत्री की कुल संपत्ति के विषय में बताएंगे ।
इतने पैसे प्रति फिल्म के चार्ज करतीं है रश्मिका
रशमिका ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 2016 में किरिक पार्टी नाम की फिल्म से की थी और इसके साथ ही उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री मारी और अपनी पहली फिल्म से ही लाखों दर्शकों को अपनी एक्टिंग और खूबसूरती की ओर आकर्षित कर लिया ।
अगर हम वर्तमान की रिपोर्ट्स की माने तो रश्मिका अपनी एक फिल्म के करीब 3 से 4 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं ।
बड़ी गाडियों का भी शौक है
वही आज रश्मिका मंदना की कुल संपत्ति मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार यदि हम माने तो करीब 30 करोड़ रुपयों के लग -भग है । रश्मीका अपने खुद आलीशान और लग्जरी से भरे एक विला में रहती हैं जो की बेंगलुरु में स्थित हैं और इसकी कीमत करीब 8 करोड़ रुपए लगाई गई है ।सिर्फ यही नहीं रश्मिका मंदना को गाड़ियों का भी शौक है और उनकी गाडियों के कलेक्शन में लगभग 50 लाख रूपयो तक की कीमत वाली मर्सिडीज बेंज सी क्लास, एक 40 लाख रुपयों की ऑडी क्यू 3 और हुंडई क्रेता के जैसी गाडियां भी शामिल हैं । वे जल्द ही मिशन मजनू फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ नजर एक बॉलीवुड फिल्म में नजर आएंगी ।