रश्मिका मंदाना एक उभरती हुई कलाकार हैं. साल 2016 में इन्होने साउथ की फिल्म किरिक पार्टी से अपने करियर की शुरुआत की और आज ये धीरे धीरे कर आगे ही बढ़ती जा रही हैं. इन्हें यूँ तो दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हुए ज़्यादा साल नहीं हुए हैं, पर अपने बेहतरीन अभिनय के दम पर इस अभिनेत्री ने बहुत ही कम समय में सभी के दिलों में अपनी एक अलग जगह बना ली है. और इस बार पुष्पा फिल्म में आलू अर्जुन के साथ काम करने के बाद इस अभिनेत्री ने सफलता की एक नयी ऊंचाई हासिल कर ली है. पुष्पा फिल्म सभी को इतनी पसंद आयी की हर जगह सोशल मीडिया पर इसी के चर्चे हैं. और हर कोई बीएस इसी फिल्म के डायलाग बोलता रहता है.
क्या आप जानते हैं क्या है रश्मिका मंदाना का पसंदीदा ऑउटफिट?
हाल ही में रश्मिका को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया. इन कुछ ही सालों में रश्मिका ने जितनी अपनी फैन फोल्लोविंग बड़ा ली है, इसने इन्हें एक नयी पहचान दिलाई है. गीता गोविंदा हो चाहे पोगारु चाहे भीष्मा, चाहे रश्मिका की कोई भी फिल्म, इस अभिनेत्री ने अपना किरदार हर फिल्म में बहुत ही खूबसूरती से निभाया है. कुछ दिन पहले रश्मिका को उनके पसंदीदा ऑउटफिट में एयरपोर्ट में देखा गया. यूँ तो जनवरी के महीने में इन्हें ट्रोल किया गया था इनके इस लुक के लिए लेकिन रश्मिका ट्रोलर्स की ज़्यादा परवाह न किये बिना फिर वैसे ही अवतार में दिखीं.
रश्मिका का यह अवतार है काफी कूल, दिखीं कुछ ऐसी
कुछ दिन पहले रश्मिका को सोर्ट्स और लूज़ हूडी में देखा गया. रश्मिका का यह लुक बहुत ही ज़्यादा कूल था. वह इस अवतार में काफी साधारण और अच्छी लग रही थीं. ट्रोल होने बावजूद भी रश्मिका ने नो मूड तो चेंज ड्रेस अवतार को ही अपनाया, और जो ड्रेसिंग सेंस उन्हें पसंद है वही फॉलो किया. रश्मिका एयरपोर्ट में अपने टीम मेंबर्स के साथ थीं, और उन्होंने पपराजी को देख हाथ भी हिलाया.
आपको बता दे की पुष्पा : द राइज के बाद अब रश्मिका जल्द ही पुष्पा : द रूल में दिखेंगी. उम्मीद की जा रही है की इसी साल मार्च या अप्रैल में इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी. और अपने पहले भाग की तरह यह भी बॉक्स ऑफिस में धमाल करेगी.
आर्टिकल पढ़ने के लिए धन्यवाद और भी लेटेस्ट न्यूज़ के लिए देखे हमारी वेबसाइट संचार डेली.