अभिनेता रणवीर सिंह ने बहुत ही कम समय में बहुत कुछ हासिल कर लिया है, और आज इन्हें बॉलीवुड के बड़े अभिनेताओं में से एक माना जाता है. पद्मावत फिल्म में खिलजी का किरदार निभाने के बाद मानो रणवीर का एक्टिंग करियर सातवें आसमान में चढ़ गया. और इन्हें अभिनय की दुनिया में एक नयी पहचान मिली. अपनी बेहतरीन एक्टिंग के अलावा रणवीर अपने फंकी स्टाइल के लिए भी काफी ज़्यादा फेमस हैं और आये दिन अपने अजीबोगरीब फैशन की वजह से यह अभिनेता सभी का मनोरंजन बखूबी करता है और खूब सुर्खियां बंटोरते है. हाल ही में रणवीर को लेकर एक बड़ी बात सामने आयी है, जिसमें उन्होंने अपनी बैंड बाजा बारात की को-एक्टर अनुष्का शर्मा पर भद्दा कमेंट किया है. आइये आपको बताते हैं क्या बोले वो.
बोल दी अभिनेता रणवीर सिंह ने अनुष्का शर्मा के शरीर को लेकर बड़ी बात, हो रहे हैं ट्रोल
यह जितने बड़े अभिनेता हैं, उतनी ही अपनी बात यह अभिनेता फटाक से बोल देते हैं फिर ये सोचते नहीं की मैंने ऐसा क्या बोला. यह बात साल 2011 की है जब रणवीर सिंह अनुष्का शर्मा संग कॉफ़ी विथ करण में पहुंचे थे. तीनों में खूब बातें हुई, खूब हंसी मज़ाक हुई, लेकिन उसके बाद रणवीर ने अनुष्का पर एक ऐसा कमेंट किया जिसकी वजह से अनुष्का शर्मा एक दम से दहल गयीं. हालाँकि अपनी बात बोलने के बाद करण और रणवीर हंसने लगे, हालाँकि अब ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है, और जो भी यह वीडियो देख रहा है वही इस अभिनेता की निंदा कर रहा है.
ऐसा क्या बोले रणवीर सिंह अनुष्का शर्मा के बारे में
आपको बता दे की रणवीर सिंह जब कॉफ़ी विथ करण में करण और अनुष्का के साथ बैठे थे तो किसी बात पर वे एक दम से बोल गए की, ‘वांट योर एस पिंच, आई एम् राइट हियर’. यह सुनते ही अनुष्का एक दम से चौंक गयी और और उन्हें बहुत अजीब भी फील हुआ. लेकिन बात सँभालते हुए उन्होंने रणवीर को पीटा और उन्हें बोलै मेरे से ऐसे बात मत करो.
जब से यह वीडियो वायरल हुई है, हर कोई ही रणवीर और करण की आलोचना कर रहा है. यूँ तो सुशांत सिंह राजपूत के जाने के बाद से सभी बॉलीवुड की निंदा कर रहे हैं, पर रणवीर की इस हरकत ने लोगों का गुस्सा और बड़ा दिया है. और इन दिनों यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.
आर्टिकल पढ़ने के लिए धन्यवाद और भी लेटेस्ट न्यूज़ के लिए देखे हमारी वेबसाइट संचार डेली.