राखी सावंत, एंटरटेनमेंट जगत की मशहूर एक्ट्रेस हैं और इन दिनों यह रितेश नामक व्यक्ति के साथ अपने तलाक की खबरों के चलते चर्चा में हैं. यूँ तो राखी काफी समय से दावा कर रही थी की उन्होंने रितेश नामक व्यक्ति से एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी की है लेकिन कोई भी इस बात का यकीं नहीं कर रहा था क्योंकि यह सभी जानते हैं राखी सुर्ख़ियों में रहने के लिए कुछ न कुछ करती ही रहती हैं. लेकिन हाल ही में उन्होंने बिग बॉस 15 के दौरान एक व्यक्ति को पब्लिक के सामने लाकर खड़ा कर दिया जिसका नाम रितेश है. हालाँकि फिर भी किसी ने इनका यकीन नहीं किया और सब यही बोल रहे हैं की यह राखी का पब्लिसिटी स्टंट है और इस व्यक्ति को वो सिर्फ पब्लिसिटी के लिए लायी हैं.
क्यों हुई राखी सावंत बुरी तरह ट्रोल, जानें पूरी बात
बिग बॉस 15 के खत्म होते ही राखी ने यह ऐलान किया की वो और रितेश एक दूसरे से तलाक ले रहे हैं. इसके बाद रितेश ने अपने इंस्टाग्राम के माध्यम से राखी की एक तस्वीर शेयर करते हुए यह भी खा था की वो आगे से उन्हें न मिलें वरना उनके लिए अच्छा नहीं होगा. हालाँकि राखी ने इसके बाद उन्हें उनकी फोटो यूज़ न करने के लिए वार्निंग भी दी. यूँ तो राखी हमेशा ही बोल्ड अवतार में नज़र आती हैं लेकिन अपने तलाक के बाद से ये और भी ज़्यादा बोल्ड अवतार में नज़र आ रही हैं और इन्होने एक साड़ी पहनी जिसके लिए अब ये ट्रोल का शिकार बन गयी हैं.
अपनी साड़ी लुक की वजह से राखी हो रही हैं ट्रोल का शिकार
हाल ही में एक फंक्शन के लिए राखी ने बेहद ही बोल्ड अवतार धारण किया. इसमें इन्होने एक ऐसी साड़ी पहनी जिसके लिए अब इन्हें ट्रोल का शिकार होना पड़ रहा है. ऐसा इसीलिए क्योंकि इस अभिनेत्री का पल्लू बार बार खिसक रहा था और ये उसे संभाल नहीं पा रही थी. ऊपर से जो ब्लाउज इन्होने पहना था वह भी किसी को पसंद नहीं आया.
खेर राखी सुर्खियां बंटोरने के लिए यह सब करती ही रहती हैं और इसमें हमेशा वो सफल भी रहती हैं. यह तो कोई नहीं जानता की रितेश और उन्होंने सच में शादी की या यह सब बस एक दिखावा था, लेकिन हकीकत यही है की इस वजह से वो सभी के जीवन में चर्चा का विषय ज़रूर रहीं.
आर्टिकल पढ़ने के लिए धन्यवाद और भी लेटेस्ट न्यूज़ के लिए देखे हमारी वेबसाइट संचार डेली.