Home / Bollywood / प्रेग्नेंट नीना गुप्ता को आया था एक खास ऑफर

प्रेग्नेंट नीना गुप्ता को आया था एक खास ऑफर

बॉलीवुड के शानदार अभिनेता  और डायरेक्टर सतीश कौशिक 13 अप्रैल को अपना 65वां जन्मदिन मना चुके हैं। फिल्मों में बतौर सपोर्टिंग आर्टिस्ट और कॉमेडियन के किरदार अदा करने  वाले सतीश कौशिक बॉलीवुड के दमदार अभिनेता माने जाते आ रहे  हैं।

क्या राज खोला नीना गुप्ता ने ?

चाहे किरदार गंभीर हो या फिर कॉमिक हर रोल में सतीश कौशिक अपने अभिनय से उस किरदार में  जान फूंक देते हैं। वर्ष 1983 में फिल्म मौसम से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी।

इसके बाद उन्होंने फिल्मों में एक से बढ़कर एक भूमिका  निभाई। इसके साथ ही सतीश कौशिक अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियां बटोरते रहते है ।

पिछले वर्ष नीना गुप्ता की किताब ‘सच कहूं तो’ लॉन्च हुई थी। खुद के बारे में अभिनेत्री  ने कुछ अनकही और अनसुनी बातों के भी  खुलासे किए थे। इस किताब में नीना ने बताया है कि अभिनेता  सतीश कौशिक ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया था, जब मसाबा उनके पेट में थीं।

सतीश, मसाबा के लिए पिता का किरदार अदा करना चाहते थे। सतीश कौशिक ने नीना गुप्ता से कहा था, “चिंता मत करो, अगर बच्चा डार्क स्किन का पैदा होता है तो बोल देना कि यह उनका  है और वे दोनो शादी कर लेंगे।किसी को किसी बात का शक भी नहीं  होगा ।

कैसे साथ दिया सतीश ने उनका ?

मसाबा गुप्ता, वेस्ट इंडीज क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स और नीना गुप्ता की बेटी हैं। दोनों का अफेयर था, लेकिन उनकी शादी नहीं हो पाई थी ।नीना ने अकेले ही बेटी मसाबा को पाल पोस कर बड़ा किया है। इसके बाद सतीश कौशिक ने नीना गुप्ता के इस खुलासे पर रिएक्ट करते हुए बॉम्बे टाइम्स संग बातचीत में कहा था कि वो  नीना की सराहना करता है, बिना शादी के बच्चे की इस तरह परवरिश करना बहुत बड़ी बात है । सतीश कौशिक  उनके साथ एक सच्चे दोस्त की तरह खड़ा होना चाहता था। नीना ने जो भी अपनी किताब में लिखा है वह एक एक्स्प्रेशन के तौर पर लिखा है अपना दिल खोल कर रख दिया है उन्होंने । एक सच्चे दोस्त की तरह सतीश कौशिक  उनके साथ खड़ा होना चाहते थे । सतीश ने उन्हें आत्मविश्वास दिलाना चाहा था । सतीश उन्हें उस दौरान अकेला महसूस कराना नहीं चाहते थे , दिन के आखिर में दोस्त ही सही पर उनके साथ  खड़े होना चाहते थे ।शादी के लिए जब उन्होंने नीना को प्रपोज किया तो उनके  अंदर काफी मिक्स्ड इमोशन्स आ रहे  थे।ह्यूमर के साथ इज्जत और बतौर बेस्टफ्रेंड सपोर्ट करना चाहते थे , जब उन्हें एक व्यक्ति की सबसे ज्यादा जरूरत थी तो सतीश कौशिक ने उन्हें कहा था कि वे है उनके साथ , नीना को  चिंता करने की जरूरत नहीं  है । उस समय नीना काफी  ज्यादा इमोशनल हो गई थीं।

सतीश कौशिक और नीना गुप्ता साल 1975 से ही  दोस्त हैं। मसाबा को जब नीना एक्स्पेक्ट कर रही थीं, तब सतीश और नीना की बॉन्डिंग काफी मजबूत दिखाई दे रही थी। सतीश कहते हैं कि उस दिन से हमारी दोस्ती  और भी ज्यादा मजबूत होती चली गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *