तारक मेहता शो से तो सभी वाकिफ हैं. सन 2008 से यह शो सोनी सब पर टेलीकास्ट किया जाता है और करोड़ों लोग इस शो को रोज़ देखते हैं. इस शो ने सभी के दिल में एक ख़ास जगह बना ली है. बात करें इस शो के किरदारों की तो इस शो के किरदार हमें खूब हंसाते हैं और भाईचारे से कैसे रहा जाए , एक दूसरे के दुःख कैसे बांटे जाएँ यह सिखाता है. इस शो की हर कहानी हमें कुछ न कुछ सीख ज़रूर देती है , और हमारे दिल को अंदर तक छूती है.
कुंवारे नहीं हैं पोपटलाल , बल्कि पति हैं इतनी सुन्दर बीवी के
बात करें शो के किरदार पत्रकार पोपटलाल की तो ये शो में हमेशा ही शादी के लिए उत्सुक रहते हैं , और कई साल से अपनी ग्रहस्ती बसाना चाहते हैं. इनके लिए कई रिश्ते भी आये लेकिन किसी न किसी वजह से रिश्ते टूट गए और पोपटलाल आज तक कुंवारे हैं. ये तो बात रही इनकी रील लाइफ की , पर क्या सच में भी पोपटलाल इसी तरह शादी के लिए संघर्ष कर रहे हैं. तो इसका उत्तर है नहीं , बल्कि असल ज़िन्दगी में पोपटलाल उर्फ़ श्याम पाठक की एक खूबसूरत पत्नी रश्मि पाठक और तीन बच्चे हैं , और ये अपने शादीशुदा जीवन में बहुत सुखी हैं.
कैसे हुई कुंवारे पोपटलाल और उनकी पत्नी की मुलाक़ात
पोपटलाल उस वक़्त सी.ए. की पढ़ाई कर रहे थे जब उनके मन में एक्टिंग का ख्याल आया. उन्होंने अपनी पढ़ाई को वहीँ छोड़ दिया और नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा में भर्ती हुए. वहीँ पोपटलाल की मुलाकात रश्मि से हुई और दोनों को पहली नज़र में प्यार हो गया. इसके बाद दोनों ने छुपकर शादी भी कर ली और परिवार को खबर तक न लगने दी.
रश्मि पाठक एक्टिंग की दुनिया से बहुत दूर रहती हैं और एक सफल ज़िन्दगी जी रही हैं. पोपटलाल उर्फ़ श्याम पाठक की बात करें तो उन्होंने तारक मेहता का उल्टा चश्मा से पहले जसु बेन की जॉइंट फॅमिली नामक सीरियल में काम किया है. अपनी रील लाइफ की तरह रियल लाइफ में पोपटलाल शादी के लिए नहीं तरस रहे , बल्कि उनका एक बहुत ही प्यारा सा परिवार है.