तारक मेहता का शो एक बहुत ही शानदार शो माना जाता है जिसे भारत मे ही नही बल्कि पूरी दुनिया मे पसन्द किया जाता है. इस शो के बारे में बताए तो इसकी लोकप्रियता भारत मे बाकी रियलिटी शोज़ के मुकाबले में बहुत ज्यादा है और यही कारण है कि इस शो को इतना ज्यादा पसन्द किया जाता है. इस शो की लोकप्रियता का कारण कोई एक अभिनेता नही बल्कि शो का हर एक अभिनेता है जिसकी बदौलत आज भी यह शो चल रहा है. आपकीं जानकारी के लिए बता दे कि इस शो को चलते हुए 14 साल से भी ज्यादा हो गए है. आज हम आपको इस आर्टिकल की मदद से शो के एक किरदार के बारे में बात करेगे जिसका नाम पोपटलाल है. यह बात तो आप सभी को पता ही होगी कि पोपटलाल की अभी तक शादी नही हुई है और शो किस प्रकार वह शादी के लिए तरसते हुए नज़र आते है. पोपटलाल की एक्टिंग को सभी लोग काफी ज्यादा पसन्द करते है लेकिन आपको बता दे कि असल जीवन मे पोपट लाल तीन-तीन बच्चो के पिता है और इतना ही नही बल्कि उनकी पत्नी भी बेहद ख़ूबसूरत है. आइए आपको आगे आर्टिकल में पोपटलाल के निजी जीवन के बारे में विस्तार से बताते है.
पोपटलाल असल जीवन मे तीन-तीन बच्चो के पिता, पत्नी भी दिखती है बेहद खूबसूरत
तारक मेहता शो का वर्तमान समय मे सोशल मीडिया पर एक किरदार सुर्ख़ियो बने हुए है जिनका नाम पोपटलाल है. आपको बता दिकी पोपटलाल का किरदार जो अभिनेता निभाता है उनका नाम श्याम पाठक है. शो में दिखाते है पोपटलाल की शादी नही हो पा रही हैं और अभी तक कुँवारे है लेकिन आपको बता दि कि असल जीवन मे पोपटलाल शादी-शुदा है. पोपटलाल का किरदार निभाने वाले श्याम पाठक की साल 2003 में ही शादी हो गई थी जबकि शो की शुरुआत साल 2008 में हुई थी. अगर सीधे शब्दों में बोला जाए तो असल जीवन मे पोपटलाल कुछ और है. पोपटलाल का किरदार निभाने वाले श्याम पाठक की पत्नी के बारे में बताए तो उनका नाम रेशमी है जो कि दिखने में भी बहुत ज्यादा खूबसूरत है. इसके अलावा पोपट लाल के असल जीवन मे तीन बच्चे है जिनमें से दो जुड़वा है. आगे आपको हमारे आर्टिकल में बताएगे कि पोपटलाल अपने परिवार के साथ किस प्रकार का जीवन व्यतीत करते है एक एपिसोड की कितनी फीस लेते है.
पोपटलाल जीते है परिवार के साथ बेहद खुशहाल और आलीशान जीवन, लेते है एक एपिसोड के लाखों रुपए
तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के बारे में बताए तो इस शो को जितना इसे भारत मे पसन्द किया जाता है उतना किसी भी शो को पसन्द नही किया जाता है. इस शो के हर एक किरदार की अपनी अलग फैन फॉलोइंग है जिसके चलते शो का हर एक किरदार अपने आप मे बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है. यही कारण है कि शो के हर एक किरदार को निर्माता अच्छी-खासी रकम देते है. शो में पोपटलाल का किरदार निभाने वाले अभिनेता श्याम पाठक को शो मकेर्ज़ अच्छी खासी रकम देते है और एक एपिसोड के लगभग 2 से 3 लाख रुपए देते है और यह शो हफ्ते में 5 दिन आता है. इसी से आप अंदाजा लगा सकते है कि पोपट लाल महीने के कितने पैसे कमाते है. यही वजह है कि पोपटलाल का किरदार निभाने वाले श्याम पाठक अपने परिवार के साथ बहुत ही खुशहाल जीवन व्यतीत करते है.