Home / Bollywood / परिणीति चोपड़ा टाइट ड्रेस पहन हुई शर्मसार, इज़्ज़त छुपाती आयी नज़र

परिणीति चोपड़ा टाइट ड्रेस पहन हुई शर्मसार, इज़्ज़त छुपाती आयी नज़र

परिणीति चोपड़ा को बॉलीवुड की सबसे बोल्ड एक्ट्रेस में से एक माना जाता है. और अगर उन्हें बबली गर्ल भी कहा जाए तो गलत नहीं होगा. लेकिन ये चुलबुली एक्ट्रेस थोड़ी सी लापरवाही के कारण ऊप्स मोमेंट का शिकार हो जाती है. एक बार एक्ट्रेस ने इतनी टाइट ड्रेस पहनी थी कि अपनी इज्जत बचाने के लिए उन्हें बार-बार हाथ उठाना पड़ा. यूँ तो परिणीति अपनी ड्रेस को लेकर बहुत ही केयरफुल रहती हैं लेकिन कभी कबार ऐसा भी हो जाता है की उन्हें उप्पस मोमेंट का शिकार होना पड़ जाता है. ऐसा ही एक किस्सा परिणीति के साथ हुआ जब वो एक ऐसी ड्रेस पहन सबके सामने आयीं जो बहुत ही टाइट थी. और इस वजह से उन्हें बहुत ही ज़्यादा शर्मिंदा होना पड़ा.

परिणीति चोपड़ा

 

बहुत टाइट ड्रेस पहन परिणीति चोपड़ा हुई शर्मसार, ऐसे इज़्ज़त छुपाती आयी नज़र

परिणीति बी-टाउन की सबसे हॉट एक्ट्रेस में से एक हैं. अपने डेब्यू के समय से ही यह महिला अपने स्टेटमेंट और कपड़ों को लेकर हमेशा बेदाग रही है. हालांकि, कई बार वह फैशन के चक्कर में ऐसी गलती कर देती हैं, जिससे उन्हें शर्मिंदा होना पड़ता है. कुछ ऐसा ही हुआ जब उन्होंने बिना ब्रा के बेहद टाइट ड्रेस पहनी थी. पहले तो उन्होंने ध्यान नहीं दिया लेकिन बाद में अपनी इस ड्रेस की वजह से उन्हें बहुत ही ज़्यादा शर्म महसूस हुई.

परिणीति चोपड़ा

 

कुछ इस प्रकार की ड्रेस पहन सबके सामने आयीं परिणीति

इन्होने एक लैवेंडर रंग की ए-सिमेट्रिकल ड्रेस पहनी थी. इसमें डीप बोट कट नेकलाइन डिज़ाइन था, जो आगे की तरफ प्लंजिंग लुक भी देता था. यह ड्रेस परिणीति के फिगर पर फिट नहीं हुई लेकिन काफी टाइट लग रही थी. आमतौर पर अपने आउटफिट्स को लेकर कॉन्फिडेंट रहने वाली एक्ट्रेस खुद थोड़ी असहज नजर आईं.

परिणीति चोपड़ा

एक्ट्रेस की तस्वीरें जब सोशल मीडिया पर सामने आईं तो लोग बॉडी डिटेल्स पर ध्यान नहीं देना चाहते थे. इन कपड़ों से नाराज यूजर्स ने परिणीति के बिना ब्रा के इस ड्रेस को पहनने के फैसले को ‘फालतू’ और ‘भद्दा’ करार दिया. उन्होंने इसे ‘ध्यान पाने का सस्ता तरीका’ भी बताया. लोगों ने परिणीति को ‘फिगर के हिसाब से कपड़े पहनने’ की सलाह दी.

आर्टिकल पढ़ने के लिए धन्यवाद और भी लेटेस्ट न्यूज़ के लिए देखे हमारी वेबसाइट संचार डेली.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *