दोस्तों बिग बॉस 4 की विजेता श्वेता तिवारी को कौन नहीं जानता| इस खिताब को जीतने के साथ साथ श्वेता ने कई टीवी सेरिअल्स, और कॉमेडी सर्कस जैसे शोज में भी नज़र आयी हैं| अपनी एक्टिंग से सबके दिल में जगह बनाने वाली श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी भी इन दिनों बहुत ज़्यादा सुर्ख़ियों में हैं| श्वेता तिवारी की तरह उनकी बेटी भी खूब टैलेंटेड है और हार्डी संधू के साथ अपनी पहली एल्बम ‘बिजली बिजली’ के रिलीज़ होने के बाद यह हर जगह छायी हुई हैं|
पार्टी में पहनी पलक तिवारी ने विज़िबल ब्रा तो लोगों ने करे भद्दे कमेंट पास और कहा कि….
दोस्तों बिजली बिजली तो हम सभी ने सुना है| रिलीज़ होने के बाद इस गाने ने खूब कमाई की और हिट हो गया| इस गाने के हिट होने के बाद एक पार्टी का आयोजन किया गया जिसमे पलक तिवारी अपनी माँ श्वेता तिवारी के साथ आयीं और उन्होंने खूब धमाल किया| माँ बेटी की इस जोड़ी ने पार्टी की शान बड़ा दी| इन्होने पार्टी में इस गाने ‘बिजली बिजली’ पर भी डांस किया और खूब वाहवाही बंटोरी| गौरतलब है की पलक भी अपनी माँ की तरह बेहद खूबसूरत और टैलेंटेड हैं| पार्टी में सब कुछ सही था, सिर्फ एक चीज़ के, जिस वजह से पलक तिवारी को सभी ट्रोल कर रहे हैं|
कमैंट्स में ऐसा क्या लिखा लोगों ने पलक की ड्रेस के बारे में
जैसा की हमने आपको बताया की पलक ने पार्टी में ऐसी ड्रेस पहनी थी जिसमें उनकी ब्रा साफ़ तौर पर विज़िबल थी| पलक ने अपनी माँ के साथ पार्टी में अपने इस हिट गाने पर डांस किया और इसकी वीडियो भी बनाई गयी| पलक ने पार्टी में स्टेपरी कटआउट वाली ड्रेस पहनी थी और इसमें उनकी ब्रा साफ़ विज़िबल थी| उनकी यह वीडियो इंटरनेट में शेयर होने के बाद जहां कुछ लोगों ने इस माँ बेटी की जोड़ी की तारीफ की वहीँ कुछ लोगों ने पलक के इस ऑउटफिट के लिए उनपर भद्दे कमेंट पास किये|
किसी ने कमेंट में लिखा की कुछ शर्म है या नहीं, तो किसी ने लिखा की इस वीडियो में सब सही है सिर्फ इस वाहियाद ड्रेस को छोड़कर| बहुत से लोगों ने कई प्रकार के कमेंट पास किये| आपको बता दें की इस गाने के बाद अब पलक की पहली फिल्म आने वाली है जो की विशाल मिश्रा की हॉरर थ्रिलर फिल्म ‘रोजी: द केसर चैप्टर’ है| इस फिल्म में कई अन्य बड़े कलाकार भी हैं जैसे विवेक ओबेरॉय, अरबाज़ खान, और मल्लिका शेरावत| पलक ने बिजली बिजली के रिलीज़ होने के बाद अपने कई फैंस बना लिए और अब वे सब पलक की फिल्म के रिलीज़ होने का इंतज़ार कर रहे हैं|