Home / Bollywood / शक्तिमान का किरदार निभाने वाले मुकेश खन्ना की संपत्ति की बारे में जानकार रहे जाएंगे हैरान, इतनी संपत्ति के हैं मालिक

शक्तिमान का किरदार निभाने वाले मुकेश खन्ना की संपत्ति की बारे में जानकार रहे जाएंगे हैरान, इतनी संपत्ति के हैं मालिक

शक्तिमान का किरदार निभाने वाले मुकेश खन्ना तो सभी को याद होंगे. 90 के दशक में मुकेश सभी बच्चों के हीरो थे और बच्चे इन्हें शक्तिमान के किरदार में देखकर बहुत ज़्यादा खुश होते थे. मुकेश ने यूँ तो कई शो में काम कर अपना नाम बनाया है, लेकिन दो शो इनके जीवन के ऐसे हैं जिन्होंने इन्हे सभी दर्शकों में एक अलग पहचान दिलाई और वो शो हैं शक्तिमान और महाभारत. शक्तिमान में मुकेश मुख्य भूमिका में नज़र आये, और महाभारत में इन्हे भीष्म पितामा के किरदार में देखा गया. मुकेश ने आने अभिनय के बलबूते पर समाज में बहुत ही ज़्यादा इज़्ज़त पायी है.

शक्तिमान

क्या आप जानते हैं कितनी है शक्तिमान का किरदार निभा रहे मुकेश खन्ना की नेट वर्थ

आपने देखा होगा की बहुत समय से मुकेश ने टेलीविज़न इंडस्ट्री से दूरी बना ली है, लेकिन आज भी ये आये दिन सुर्ख़ियों में रहते ही हैं और उसका कारण है मुकेश द्वारा दिए गए स्टेटमेंट. मुकेश ने यूँ तो इंडस्ट्री से दूरियां बना ली हैं लेकिन आज भी मुकेश एक आलिशान ज़िन्दगी जी रहे हैं करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं. मुकेश भले ही आज अभिनय नहीं कर रहे लेकिन आज भी वे महीने के लाखों रूपये कमाते हैं. आइये बताते हैं आपको कैसे.

शक्तिमान

कुछ इस प्रकार कमाते हैं मुकेश आज भी महीने के लाखों रूपये

मुकेश की बात करें तो जब उन्होंने शक्तिमान का किरदार निभाना शुरू किया था तो उन्हें मेकर्स 7 लाख के आस पास भुगतान करते थे, बाद में यह रकम बड़ा कर उन्होंने 10 लाख कर दी. यहां तक की मेकर्स उन्हें 16 लाख तक देने की सोच रहे थे. आपको बता दे की मुकेश के पास आज 22 करोड़ की संपत्ति है, और ये हर महीने 25 लाख रूपये कमाते हैं.

शक्तिमान

आपको बता दे की मुकेश आज के समय में दो दो एक्टिंग स्कूल चला रहे हैं. इस स्कूल में उस हर बच्चे या बड़े व्यक्ति को ट्रेनिंग दी जाती है जो अभिनय की दुनिया में अपना नाम बनाना चाहते हैं. इतना ही नहीं मुकेश का अपना यूट्यूब चैनल भी है जिसका नाम है भीष्म इंटरनेशनल. इस चैनल के माध्यम से भी मुकेश की बहुत ही अच्छी कमाई होती है, और वे एक आलिशान ज़िन्दगी जी रहे हैं.

आर्टिकल पढ़ने के लिए धन्यवाद और भी लेटेस्ट न्यूज़ के लिए देखे हमारी वेबसाइट संचार डेली.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *