हाल ही में मिसेज वर्ल्ड 2022 प्रतियोगिता आयोजित की गयी| जैसा की आप नाम से ही समझ रहे होंगे, मिसेज वर्ल्ड एक ऐसी प्रतियोगिता है जो शादीशुदा महिलाओं के लिए आयोजित की जाती है, और आप इसमें 45 वर्ष की आयु तक हिस्सा ले सकते हैं|इस बार भारत से इस प्रतियोगिता में मिसेज इंडिया नवदीप कौर ने हिस्सा लिया था| नवदीप इस प्रतियोगिता में बेहद खूबसूरत लग रहीं थी, और जैसे ही नवदीप सभी जज के सामने अपनी अनोखी कॉस्ट्यूम में आयीं सभी उन्हीं को देखते रहे गए| आइये जानते हैं ऐसा क्या था उनकी कॉस्ट्यूम में|
नवदीप कौर ने बढ़ाई देश की शान, आयीं इस अनोखी ड्रेस में जिसके प्रतीक है एक बहुत गहरी चीज़ का
कुछ समय पहले हरनाज़ संधू ने मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता जीतकर देश का गौरव बढ़ाया था, और अब नवदीप कौर ने| हालाँकि नवदीप ये प्रतियोगिता तो नहीं जीत पायीं लेकिन जिस प्रकार की ड्रेस नवदीप ने पहनी थी, प्रतियोगिता के जज उन्हें बेस्ट नेशनल कॉस्ट्यूम का खिताब देने से रुक न सके| नवदीप की कॉस्ट्यूम सबसे हटके थी और सभी को अपनी ओर आकर्षित कर रही थी| आइये जानते ऐसा क्या है नवदीप की इस ड्रेस में जो लोग इससे अपनी नज़रें नहीं हटा पा रहे हैं|
नवदीप की गोल्डन रंग की कॉस्ट्यूम लग रही थी बहुत आकर्षक, इससे है ये ड्रेस प्रेरित
नवदीप की इस कॉस्ट्यूम की बात करें तो यह बहुत ही अनूठी ड्रेस थी जो कुण्डलिनी चक्र से प्रेरित है| कुण्डलिनी चक्र की बात करें तो यह इंसान के शरीर में मौजूद सभी चक्रों के बीच संचार होने वाली ऊर्जा को दर्शाता है, जो पैर से लेकर रीढ़ तक और फिर दिमाग तक संचारित होता है| नवदीप की यह कुण्डलिनी चक्र से प्रेरित ड्रेस उनको एक नागिन का लुक दे रही थी|
नवदीप की दोनों कन्धों में नाग दिख रहे थे, और सिर पर एक ताज सा था जो नाग का मुँह सामने से दर्शा रहा था, और उसके छ: नोकीले दांत भी| नवदीप ने हाथ में एक छड़ी ली हुई थी और उस छड़ी के ऊपरी हिस्से में भी नाग की प्रतिमा थी| बात करें नवदीप के फुटवियर की तो उन्होंने हाई हील्स वाले गोल्डन रंग के बूट पहने थे और उनके दोनों घुटनों में भी नाग की प्रतिमा थी| इस अवतार में नवदीप बेहद खूबसूरत और अलग लग रही थीं|