Home / Bollywood / नर्गिस फाखरी का छलका दर्द, बोली बॉलीवुड में काम पाने के लिए गुजरानी पड़ती है बड़े लोगो के साथ राते करना पड़ता है उन्हें खुश

नर्गिस फाखरी का छलका दर्द, बोली बॉलीवुड में काम पाने के लिए गुजरानी पड़ती है बड़े लोगो के साथ राते करना पड़ता है उन्हें खुश

नर्गिस फाखरी ने बॉलीवुड की असली सच्चाई से पर्दा उठाया बॉलीवुड एक बहुत ही बड़ी फ़िल्म इंडस्ट्री है जिंसमे बहुत सारे अभिनेता और अभिनेत्रिया है जिन्होंने पिछले कुछ समय मे बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया है. आपको बता दे कि आए दिन बॉलीवुड में अभिनेत्रिया अपना डेब्यू करती करती रहती है और बॉलीवुड के बारे में बहुत सारी ऐसी बाते सामने आती रहती है जिसके चलते सोशल मीडिया पर हर जगह उन्ही की चर्चा रहती है. ऐसा ही कुछ वर्तमान समय मे भी हुआ है क्योंकि हालहिं में बॉलीवुड की नामी अभिनेत्री नर्गिस फाखरी ने बॉलीवुड की असली सच्चाई से पर्दा उठाया और सभी के सामने बॉलीवुड का असली चेहरा लेकर आए है जिसके चलते वर्तमान समय ने हर जगह इन्ही की बाते हो रही है. नर्गिस फाखरी ने बॉलीवुड की सच्चाई बताते हुए कहा है कि अगर किसी को फिल्मो में काम चाइए तो उसे बड़े लोगो को खुश करना होगा और उनकी हर एक बात को मानना होगा. यहां तक कि अगर वह साथ मे रात गुजारने के लिए बोले तो वह भी करना पड़ेगा. इसी के चलते वर्तमान समय मे हर जगह नर्गिस फाखरी की ही बाते ही रही है. आइए आपको आगे आर्टिकल में नर्गिस फाखरी के इस बयान के बारे में विस्तार से बताते है.

नर्गिस फाखरी

नर्गिस फाखरी ने उठाया बॉलीवुड की असली सच्चाई से पर्दा, बोली लड़कियों के साथ होता है बहुत गलत

नर्गिस फाखरी बॉलीवुड की नामी अभिनेत्रियो में से एक है जिनका आज के समय मे पृरी फ़िल्म इंडस्ट्री में बहुत बड़ा नाम है. नर्गिस फाखरी के बारे में बताए तो इन्होंने अपने अभी तक के फिल्मी कैरिएर में काफी सारी हिट और सुपरहिट फिल्में दी है और अपने अभी तक के जीवन मे काफी नाम और इज़्ज़त कमाई है. वर्तमान समय मे नर्गिस फाखरी सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा सुर्ख़ियो में बनी हुई है जिसके चलते हर कोई इन्ही के बारे में बाते कर रहा है. हालहिं में नर्गिस फाखरी ने एक इंटरव्यू के दौरान बॉलीवुड के असली सच से पर्दा उठाया है. नर्गिस फाखरी ने बताया कि बॉलीवुड में अगर किसी लड़कीं को काम चाइए तो उसे डायरेक्टर और प्रोड्यूसर जैसे बड़े लोगो को खुश करना पड़ता है और उनकी हर एक बात माननी पड़ती है. नर्गिस फाख़री ने तो यह तक भी कहा है वह खुद भी इस दौर से गुज़र चुकी है. आइए आपको आगे आर्टिकल में बताते है कि नर्गिस फाख़री ने आओए उस दर्द के बारे में क्या कहा है.

नर्गिस फाखरी

नर्गिस फाख़री ने बताया अपना दर्द, बोली काम देने से पहले साथ मे रात गुज़ारने की करी थी माँग

नर्गिस फाख़री इन दिनों सोशल मीडिया पर अपने एक बयान की वजह से सुर्ख़ियो में बनी हुई है जिंसमे उन्होंने कहा है कि एक आम लड़कीं के लिए बॉलीवुड में काम पाना बहुत ज्यादा मुश्किल है ऐसा इसलिए क्योंकि काम देने से पहले बड़े लोग साथ मे रात गुज़ारने की मांग करते है और बात नही मानने पर उन्हें काम भी नही देते है. आपको बता दे कि नर्गिस फाख़री खुद इस दौर से गुज़र चुकी है और उनसे भी बड़े लोग काम देने के बदले में साथ में रात गुजारने की माँग की गई थी. नर्गिस फाख़री के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर हर जगह बॉलीवुड की आलोचना हो रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *