‘एक मां को दुनिया में इस सबसे मजबूत माना जाता है और वह एक योद्धा होती है ‘ जी हां ये महज एक डायलॉग ही नही है बल्कि इस जगत की बहुत बड़ी सच्चाई है क्योंकि एक मां ही होती है को कि अपने बच्चे को उसके जीवन की बड़ी से बड़ी कठिनाई से दूर रखती है और हर परिस्थिति को उसके लिए आसान भी बनाती है । वह अपने बचे को सिर्फ खुश ही देखना पसंद करती है । और इस मां की कहानी सुनने के बाद आपको इस बात पर शत प्रतिशत यकीन हो ही जाएगा की मां इस दुनिया का सबसे बड़ा योद्धा होती है । सोशल मिडिया पर भी हर कोई इस मां की तारीफ कर रहा है । चलिए जानते है कि आखिर मामला क्या है ?
इस मां ने किया अजूबा
बात दरअसल कुछ इस तरह से है की 3 सितंबर 2021 को वेनेजुएला से ला तोरतुगा जाने के लिए एक शिप रवाना हुई थी जिसमे कि 9 लोग बैठे हुए थे । इन्ही 9 लोगो में शामिल थी 40 वर्ष की महिला जिनका नाम मैरिली चौकों था । यह महिला अकेली नहीं थी , इनके साथ इनके 2 बच्चे थे जिनमे से एक 6 साल का बेटा और 2 साल की बेटी भी शामिल थी और इनके साथ उनका पति भी उनके साथ था । इसी के साथ साथ बच्चों की दाई जिसका नाम वेरोनिका है वो भी शिप में सवार थी ।
कुछ ऐसे फंसे इतनी बड़ी मुसीबत में
इसी बीच करीबेई क्षेत्र में इन लोगों के साथ एक बेहद ही बड़ा हादसा हुआ कि उनकी यह शिप समंदर की लहरों से टकराकर टूट गई और उनका जहाज कुछ हद तक समंदर में डूब गया और उनके जहाज का एक फ्रिज तो समंदर के पार भी तैरता हुआ दिखा । ऐसे में मैरीली ने तुरंत अपने दोनो बचो को उठाया और उस टूटे हुए शिप पर बैठा दिया और वे खुद और उनकी दाई साथ में पानी में तैरती रही । मैरिली चकोन किसी भी भावुक मां की तरह अपने बच्चों को किसी भी हद तक खोना नही चाहती थी इसीलिए ऐसे में उन्होंने इस कठिन परिस्थिति का डटकर सामना किया ।
मैरिलि ने जैसे तैसे अपने बचो की जान तो बचा ली पर लेकिन भूख इन बच्चो की दुश्मन बन गई । चुकी समंदर के बीचोबीच खाना मिलना नामुमकिन था । ऐसे में मैरीली ने अपने बच्चो को जिंदा रखने के लिए अपना यूरीन पिलाना शुरू किया ताकि बच्चो के अंदर पानी की कमी न हो और इसके साथ साथ वे अपने बच्चो को स्तनपान भी करती रही ।
रेस्क्यू टीम जब तक वहां पहुंची तब तक मैरिली की डिहाइड्रेशन के कारण मौत हो चुकी थी । वही बचे और उनकी नैनी वेरोनिका को भी डिहाइड्रेशन हो चुका था व धूप से उनकी त्वचा भी जल गई थी । वेरोनिका अपनी जान बचाने के लिए शिप से गिरे फ्रिज में छुप गई थी जिससे की वे बच गई जबकि दोनो बचे अपनी मृत मां से ही लिपटे हुए पाए गए थे ।