अनिल कपूर के नाम से तो सभी वाकिफ हैं. इस उम्र में भी अनिल कपूर ने अपने आप को जिस तरह मेन्टेन किया हुआ है , आप उनके लुक्स से उनकी उम्र का पता ही नहीं लगा सकते. इस अभिनेता को फिल्म जगत में कदम रखे हुए 40 वर्ष से ऊपर हो चुके हैं और आज भी अपने लुक्स कके बलबूते पर यह अभिनेता कई नए आये अभिनेताओं को पूरी पूरी टक्कर दे रहा है. इन दिनों अभिनेता का परिवार खूब सुर्ख़ियों में बना हुआ है और इसका कारण है उनके घर में एक नन्ही परी का जन्म. जी हाँ , अनिल कपूर के घर खुशियों ने दस्तक दे दी है और इनके घर एक प्यारी सी नन्ही सी बच्ची ने जन्म लिया है.
आ गयी हैं अनिल कपूर के घर में खुशियां , नन्ही परी का हुआ है जन्म
इन दिनों कपूर खानदान में बस खुशियां ही खुशियां हैं. नन्ही परी के जन्म के बाद सभी उसी की देखभाल में लगे हैं. दरअसल अनिल कपूर के भांजे मोहित मारवाह ने एक बेटी को जन्म दे दिया है. मोहित और उनकी पत्नी अंतरा मोतीवाला की 2018 में दुबई में शादी हुई थी. उसके बाद 2021 में उन्होंने एक बेटी को जन्म दिया. अपनी बेटी का नाम उन्होंने थिया रखा है. उन्होंने अपनी बेटी के जन्म की खुशखबरी उसके जन्म के एक महीने बाद सबके साथ साझा की. और अपनज बेटी की तसवीरें भी शेयर की. उनकी नन्ही सी बेटी की तसवीरें बहुत ही प्यारी लग रहीं थी और सभी को अपनी और आकर्षित कर रही थीं.
अनिल कपूर के घर में है खुशियों का माहौल , बेटी का हुआ है जन्म
आपको बता दे की मोहित मारवाह अनिल कपूर की बहन रीना मारवाह और संदीप मारवाह के बेटे हैं. यूँ तो मोहित फिल्म फुगली और राग देश में भी नज़र आ चुके हैं पर ज़्यादातर आपने उन्हें फिल्मों में नहीं देखा होगा. वो कुछ शार्ट फिल्म्स में भी आये हैं लेकिन साल 2017 के बाद इन्हें बड़े पर्दे पर नहीं देखा गया.
बच्ची के जन्म के बाद से सभी काफी खुश हैं और बच्ची की तसवीरें शेयर कर रहे हैं. पूरे घर में खुशियों का माहौल है. मोहित मारवाह के सभी कजिन अंशुला , सोनम जान्हवी , ख़ुशी , अर्जुन आदि ने उन्हें बेटी के जन्म पर हार्दिक बधाई दी है.
आर्टिकल पढ़ने के लिए धन्यवाद. और भी लेटेस्ट न्यूज़ के लिए देखे हमारी वेबसाइट संचार डेली.